Thursday, August 28, 2025

हरेली तिहार पर बोडरा में लोक खेल उत्सव का आयोजन, पारंपरिक खेलों में ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा

Must Read

धमतरी डेस्क…….

छत्तीसगढ़ के पारंपरिक त्यौहार हरेली तिहार के शुभ अवसर पर ग्राम बोडरा (पुरी) में ग्रामीणों की सहभागिता से लोक खेल उत्सव का भव्य आयोजन किया गया। उत्सव में गेड़ी दौड़, मटका फोड़, नारियल फेंक और गोला फेंक जैसे पारंपरिक खेलों का आयोजन हुआ, जिसमें गांव के युवाओं, बच्चों और बुजुर्गों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छत्तीसगढ़ की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को सहेजना और ग्रामीण खेलों को प्रोत्साहन देना था। आयोजन स्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ी, सभी ने त्यौहार को रंगीन और जीवंत बना दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि युवा समाजसेवी कोमल संभाकर ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और ग्रामीण खेलों के संरक्षण की आवश्यकता पर बल दिया संभाकर ने कहा कि हरेली तिहार हमारी मिट्टी की खुशबू से जुड़ा त्योहार है। यह सिर्फ एक पर्व नहीं, बल्कि हमारी परंपरा, संस्कार और ग्रामीण एकता का प्रतीक है। आज के समय में जब आधुनिकता हमारी जड़ों को कमजोर कर रही है, ऐसे आयोजन हमारी पहचान को सहेजने का कार्य कर रहे हैं। मैं हर युवा से अपील करता हूं कि वे अपनी संस्कृति और खेल परंपराओं को अपनाएं व आगे बढ़ाएं। कार्यक्रम के अंत में विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए और सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। ग्रामीणों ने इस आयोजन की सराहना की और हर वर्ष इसे भव्य रूप से मनाने की इच्छा जताई। इस दौरान सुनील नागवंशी, रामकृष्ण निषाद, देवलाल, छबिलाल, सोमनाथ, थानेश ध्रुव, लेखराज, कमलेश, रोहित साहू, शेखर,महेश्वर यादव, योगेंद्र, चित्रसेन, जयंत, तुषार आदि मौजूद रहे।

Latest News

पीएम श्री योजना के तहत रायगढ जिले के पीएम श्री स्कूल के सात शिक्षकों का आईआईटी जम्मू प्रशिक्षण में चयन

पीएम श्री योजना के तहत रायगढ जिले के पीएम श्री स्कूल के सात शिक्षकों का आईआईटी जम्मू प्रशिक्षण में...

More Articles Like This