Wednesday, December 10, 2025

प्रभार जिला सक्ती प्रवास के दौरान मंत्री गुरु खुशवंत साहेब जी ने हसौद व डभरा क्षेत्र में विभिन्न आध्यात्मिक, सामाजिक एवं जनसेवा कार्यक्रमों में शामिल होकर अनेक महत्वपूर्ण गतिविधियों में सहभागिता की।

Must Read

251 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ के ज्वार बोआई कार्यक्रम में शामिलअखिल भारतीय विश्व गायत्री परिवार द्वारा मां महामाया नगरी हसौद में 9 से 12 दिसंबर 2025 तक आयोजित होने वाले 251 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ के प्रमुख अनुष्ठान ज्वार बोआई में कैबिनेट मंत्री गुरु खुशवंत साहेब जी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। मंत्री जी ने कहा कि यह महायज्ञ जन–जन में जागृति, संस्कार, सत्कार्य और सामाजिक समरसता की प्रेरणा देने वाला विराट आध्यात्मिक अभियान सिद्ध होगा। इससे पूरे क्षेत्र में शांति, समृद्धि व आध्यात्मिक ऊर्जा का सकारात्मक वातावरण प्रसारित होगा। कार्यक्रम में पूर्व विधायक श्री निर्मल सिन्हा जी, जिलाध्यक्ष श्री टिकेश्वर गबेल जी सहित गायत्री परिवार के सदस्य, भाजपा पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं गणमान्यजन उपस्थित थे।

हसौद में गुरु घासीदास बाबा जी का आशीर्वाद प्राप्त किया

प्रवास के दौरान मंत्री गुरु साहेब जी हसौद पहुँचे और परम् पूज्य गुरु घासीदास बाबा जी को नमन करते हुए सेतखाम में पूजा-अर्चना की।

उन्होंने समाज के मंगल, शांति और समृद्धि की कामना करते हुए उपस्थित जनों का कुशलक्षेम जाना।

संविधान दिवस एवं प्रगतिशील सतनामी समाज शपथ ग्रहण समारोह में शामिलप्रगतिशील सतनामी समाज विकासखंड डभरा द्वारा आयोजित संविधान दिवस एवं प्रगतिशील सतनामी समाज जिला इकाई सक्ती के शपथ ग्रहण समारोह में मंत्री गुरु साहेब जी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने नवीन दायित्व ग्रहण करने वाले पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि समाज की प्रगति संगठित प्रयास, शिक्षा और एकता से ही संभव है। मंत्री गुरु साहेब जी ने कहा कि परम् पूज्य गुरु घासीदास बाबा जी की सीख और डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के आदर्श समाज को आगे बढ़ाने की प्रेरणा देते हैं। वहीं कैबिनेट मंत्री गुरु खुशवंत साहेब जी ने आगे SIR को लेकर कहा कि मतदाताओं तक बूथ स्तर पर जाकर SIR की जानकारी पहुंचाएं. SIR प्रोसेस पर पार्टी के प्रशिक्षित कार्यकर्ता लगातार नज़र रखे. सशक्त और समृद्ध लोकतंत्र के निर्माण में SIR की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है। इस प्रक्रिया के अंतर्गत मतदाता सूची पूर्ण रूप से त्रुटिरहित होगी। सभी पात्र मतदाता चुनाव के समय अपने मताधिकार का उपयोग कर सके, इसके लिए इस अभियान को सार्थक बनाने में सभी को महत्वपूर्ण योगदान देने का आह्वान किया। इस अवसर पर सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े जी, विधायक श्री रामकुमार यादव जी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री कमल किशोर पटेल जी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्रीमती संयोगिता सिंह जूदेव जी, जिलाध्यक्ष श्री टिकेश्वर गबेल जी सहित सामाजिक पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं समाजजन उपस्थित थे।

अटल बिहारी वाजपेयी जी की प्रतिमा पर श्रद्धांजलिडभरा में मंत्री गुरु खुशवंत साहेब जी ने पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

उन्होंने कहा कि अटल जी के विचार और कार्य आज भी देश एवं छत्तीसगढ़ के विकास के प्रेरणास्त्रोत हैं। इस अवसर पर सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े जी, पूर्व विधायक श्री निर्मल सिन्हा जी, जिलाध्यक्ष श्री टिकेश्वर गबेल जी, श्रीमती संयोगिता सिंह जूदेव जी सहित भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Latest News

उपभोक्ता संपर्क कार्यक्रम में डिजिटल दुनिया में सुरक्षित रहने के लिए व्यावहारिक सुझाव दिए गए

उपभोक्ता संपर्क कार्यक्रम में डिजिटल दुनिया में सुरक्षित रहने के लिए व्यावहारिक सुझाव दिए गए ।     खरसिया 09 दिसंबर 2025:...

More Articles Like This