Wednesday, December 10, 2025

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला परिषद रायगढ़ का चुनाव 21 दिसम्बर को 

Must Read

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला परिषद रायगढ़ का चुनाव 21 दिसम्बर को

रायगढ़। आज दिनांक 09 दिसम्बर 2025 को चुनाव समिति की बैठक आहूत की गई जिसमें संजय पटेल वि.ख. शिक्षा अधिकारी (चुनाव अधिकारी) विकास कुमार तिवारी जिला सचिव (सहायक चुनाव अधिकारी) अक्षय कुमार सतपथी (प्राचार्य), अनिल यादव (प्राचार्य), कृष्ण कुमार बारीक (ए. एल.टी.), मिलाप सिह पटेल, रघुवर पटेल, श्रीमती होलिका राठिया, सुश्री लक्ष्मी किरण महंत कान्हुराम गुप्ता एवं श्रीमती सरोजनी यादव (सहायक राज्य आयुक्त (गा.) द्वारा चुनाव से संबंधित विभिन्न नियमों एवं कार्यक्रम का निर्धारण किया गया ।

 

जिसमें सदस्यता अभियान 14 दिसम्बर तक मतदाता सूची का प्रकाशन 16 दिसम्बर तक दावा आपत्ति 17 दिसमबर तक मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 18 दिसम्बर तक नामांकन फार्म प्राप्त करने की तिथि 09 दिसम्बर 12 बजे तक नामांकन पत्र जमा करने की तिथि 19 दिसम्बर 12 से 02 बजे तक नामांकन पत्रों की जॉच 19 दिसम्बर (12 से 04 बजे तक, उम्मीदवारों का अंतिम नाम प्रकाशन 19 दिसम्बर 05 से 06 बजे तक ।

 

मतदान की तिथि 21 दिसम्बर 2025 11 से 02 बजे तक मतगणना एवं परिणाम की घोषणा से 04 बजे तक निर्धारित किया गया है।

 

उक्त विज्ञप्ति सर्व साधारण हेतु प्रस्तुत है। जिन्हे अन्य नियामावली प्राप्त करनी है। आफिस दिनों में सुबह 11 बजे से 03 बजे तक स्काउट कार्यालय बी. आर. सी. भवन रायगढ़ से प्राप्त कर सकते हैं।

Latest News

उपभोक्ता संपर्क कार्यक्रम में डिजिटल दुनिया में सुरक्षित रहने के लिए व्यावहारिक सुझाव दिए गए

उपभोक्ता संपर्क कार्यक्रम में डिजिटल दुनिया में सुरक्षित रहने के लिए व्यावहारिक सुझाव दिए गए ।     खरसिया 09 दिसंबर 2025:...

More Articles Like This