Wednesday, December 10, 2025

स्थानीय युवाओं एवं महिलाओ को मिला स्टार्टअप का ज्ञान—EDII की सफल पहल

Must Read

स्थानीय युवाओं एवं महिलाओ को मिला स्टार्टअप का ज्ञान—EDII की सफल पहल

 

रायपुर – छत्तीसगढ़ को “विकसित राज्य” बनाने की दिशा में वाणिज्य एवं उद्योग विभाग तथा भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान (EDII) द्वारा जिला बालोद के ग्राम करहीभदर में एक दिवसीय उद्यमिता एवं स्वरोजगार उन्मुखीकरण कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में प्रतिभागियों को उद्यमिता के मूल सिद्धांत, व्यवसाय योजना निर्माण, विपणन रणनीतियाँ, वित्तीय प्रबंधन, तथा शासकीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। साथ ही डिजिटल प्लेटफॉर्म का उपयोग कर व्यवसाय को बढ़ाने के तरीकों पर भी चर्चा की गई।

इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य स्थानीय युवाओं एवं महिलाओ को को MSME क्षेत्र में स्वरोजगार एवं उद्यमिता के नए अवसरों के लिए तैयार करना था। लगभग 60 युवकों एवं युवतियों ने इस कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया और व्यवसाय स्थापित करने हेतु आवश्यक कौशल सीखे।

यह पहल माननीय मुख्यमंत्री जी के “विकसित छत्तीसगढ़” के विज़न को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। वाणिज्य एवं उद्योग विभाग के सचिव श्री रजत कुमार MSME सेक्टर को सशक्त बनाकर “मेक इन इंडिया” पहल को गति प्रदान कर रहे हैं, वहीं EDII के महानिदेशक डॉ. सुनील शुक्ला युवाओं को उद्यमिता को करियर विकल्प के रूप में अपनाने हेतु प्रेरित कर रहे हैं।

EDII छत्तीसगढ़ टीम डॉ. अमित कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में राज्य में MSME विकास हेतु एक सशक्त एवं स्थायी उद्यमी पारिस्थितिकी तंत्र के निर्माण के लिए निरंतर प्रयासरत है।

कार्यक्रम में श्री बसंत तारम (सरपंच, करहीभदर), श्री धनंजय साहू (उपसरपंच), श्री दिनेश केशरिया (सचिव), श्री अरविंद कुमार द्विवेदी (EDII), डॉ. पोषण लाल सिन्हा (उद्योग प्रशिक्षक एवं प्रांत संयोजक, वैभवश्री सेवा भारती)); श्रीमती प्रतिभा देशमुख (PRP) श्री पुनारद ठाकुर, श्रीमती दामिनी साहू, श्री करण निषाद एवं कुमारी खोमेश्वरी साहू सहित अनेक ग्रामीणजन एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के समापन पर प्रतिभागियों ने इसे अत्यंत उपयोगी बताते हुए कहा कि इस प्रकार की कार्यशालाएँ युवाओं को आत्मनिर्भर बनने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।

Latest News

उपभोक्ता संपर्क कार्यक्रम में डिजिटल दुनिया में सुरक्षित रहने के लिए व्यावहारिक सुझाव दिए गए

उपभोक्ता संपर्क कार्यक्रम में डिजिटल दुनिया में सुरक्षित रहने के लिए व्यावहारिक सुझाव दिए गए ।     खरसिया 09 दिसंबर 2025:...

More Articles Like This