Wednesday, December 10, 2025

25वीं छत्तीसगढ़ राज्य जूनियर (बालक / बालिका) कबड्डी चैम्पियनशीप भाटापारा मे। सरगुजा टीम के लिए ट्रायल रविवार को।

Must Read

विगत दिनों जिला सरगुजा जिला कबड्डी संघ द्वारा जिला स्तरीय कबड्ड़ी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. जिसमें 35 से अधिक महिला पुरुष की टीम ने हिस्सा लिया था. जिसके बाद अब 5 दिसंबर से 7 दिसंबर तक बलौदा बाजार के भाटापारा में 25वीं छत्तीसगढ़ राज्य जूनियर (बालक / बालिका) कबड्डी चैम्पियनशीप का आयोजन है। जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य की टीम का चयन होना है. मतलब वहां अच्छे प्रदर्शन के बाद चयन होने के पर राष्ट्रीय ओपन जूनियर कबड्डी चैंपियनशिप में शामिल होने का मौका मिलेगा। 25वीं छत्तीसगढ़ राज्य जूनियर (बालक / बालिका) कबड्डी चैम्पियनशीप मे शामिल होने के लिए सरगुजा जिला कबड्डी संघ ने 30 नवंबर 2025 रविवार को ट्रायल मैच रखा है। जिसमें विगत दिनों जिला स्तरीय कबड्ड़ी प्रतियोगिता में शामिल टीमों के महिला और पुरुष खिलाड़ी शामिल हो सकेंगे। ये ट्रायल अम्बिकापुर के गांधी स्टेडियम के अंदर स्थित बास्केटबाल ग्राउंड में सुबह 9 बजे से आयोजित है।

आयु सीमा और वजन निर्धारित जिस जूनियर टीम का स्टेट ओपन टूर्नामेंट होना है. उसमें महिला वर्ग के लिए 28/12/2005 या उसके बाद की जन्म होना चाहिए। साथ ही 65 किलो या उससे कम वजन होना चाहिए. इसी तरह पुरुष वर्ग के लिए 75 किलो या उससे कम वजन और 18/01/2006 या उसके बाद का जन्म होना चाहिए।

भारतीय टीम की बेस्ट प्लेयर को बधाई ट्रायल के लिए आयोजित बैठक में विश्व विजेता भारतीय महिला कबड्डी टीम को विश्व कप जीतने की बधाई और शुभकामना दी गई। साथ ही उस टीम में शामिल छत्तीसगढ़ की महिला कबड्डी खिलाड़ी सुश्री संजू देवी के बेहतरीन खेल और फाइनल में शानदार प्रदर्शन कर भारतीय महिला कबड्डी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाने पर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी गई।

बैठक में संघ के उपाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, सचिव अमितेष पाण्डेय, सह सचिव निशांत गोल्डी सिंह, तकनीकी सदस्य और सलाहकार राजेश प्रताप सिंह सुशील बाखला और अन्य पदाधिकारी और सदस्य शामिल हुए।

Latest News

उपभोक्ता संपर्क कार्यक्रम में डिजिटल दुनिया में सुरक्षित रहने के लिए व्यावहारिक सुझाव दिए गए

उपभोक्ता संपर्क कार्यक्रम में डिजिटल दुनिया में सुरक्षित रहने के लिए व्यावहारिक सुझाव दिए गए ।     खरसिया 09 दिसंबर 2025:...

More Articles Like This