*शाप्राशाला दहिदा कबड्डी में प्रथम स्थान*
सारंगढ़ । शाप्रा शाला दहिदा में पदस्थ प्रधान पाठक प्रियंका गोस्वामी ने शिक्षा के क्षेत्र में खेलकूद लक्ष्य निर्धारण को विशेष ध्यान दिया है । प्रियंका गोस्वामी के मार्गदर्शन व निर्देशन में कबड्डी के खेल में विद्यार्थी जिला व राज्य स्तर पर चयनित होते रहे हैं । जिला स्तरीय खेलकूद में भी स्कूल के विद्यार्थियों ने परचम लहराया है । रानी लक्ष्मीबाई टीम बालिका वर्ग कबड्डी में ललिता साहू, श्रेया भारद्वाज, मानशी सिदार, नैना यादव , लीना सिदार, लतिका चौहान, जुही भारती ने शानदार जीत दर्ज की ।प्रतिभागी टीम सरोजनी नायडू टीम का प्रदर्शन भी अच्छा रहा। बालक वर्ग में सुभाषचन्द्र बोस टीम विजयी हुई , तात्या टोपे टीम भी अच्छा खेली । संस्था प्रमुख गोस्वामी कहतीं हैं कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 खेलों और शारीरिक शिक्षा का बहुत समर्थन करती है । इस खेल कार्यक्रम में हीना, यामनी, लतिका, मानशी, श्रेया, अर्चना, नैना, जुही, लीना, चेतना,विनीता, रीना, ललिता, दीपिका, रोशनी, मानसी,मनीष,जयंत, कवीर , सौरव, मनीष, लुकेश्वर, लक्ष्य, नितिन, प्रेमलाल, अनूप, अनुराग प्रतिभागी खिलाड़ी के रूप में रहे । इस अवसर पर प्रियंका गोस्वामी, असरिता टोप्पो, संजय मिश्रा,खेमराज पटेल विद्यार्थी, सरपंच, पंच , ग्राम वासी ,अन्य जनमानस उपस्थित रहे ।

