Wednesday, December 10, 2025

शाप्राशाला दहिदा कबड्डी में प्रथम स्थान

Must Read

*शाप्राशाला दहिदा कबड्डी में प्रथम स्थान*

 

सारंगढ़ । शाप्रा शाला दहिदा में पदस्थ प्रधान पाठक प्रियंका गोस्वामी ने शिक्षा के क्षेत्र में खेलकूद लक्ष्य निर्धारण को विशेष ध्यान दिया है । प्रियंका गोस्वामी के मार्गदर्शन व निर्देशन में कबड्डी के खेल में विद्यार्थी जिला व राज्य स्तर पर चयनित होते रहे हैं । जिला स्तरीय खेलकूद में भी स्कूल के विद्यार्थियों ने परचम लहराया है । रानी लक्ष्मीबाई टीम बालिका वर्ग कबड्डी में ललिता साहू, श्रेया भारद्वाज, मानशी सिदार, नैना यादव , लीना सिदार, लतिका चौहान, जुही भारती ने शानदार जीत दर्ज की ।प्रतिभागी टीम सरोजनी नायडू टीम का प्रदर्शन भी अच्छा रहा। बालक वर्ग में सुभाषचन्द्र बोस टीम विजयी हुई , तात्या टोपे टीम भी अच्छा खेली । संस्था प्रमुख गोस्वामी कहतीं हैं कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 खेलों और शारीरिक शिक्षा का बहुत समर्थन करती है । इस खेल कार्यक्रम में हीना, यामनी, लतिका, मानशी, श्रेया, अर्चना, नैना, जुही, लीना, चेतना,विनीता, रीना, ललिता, दीपिका, रोशनी, मानसी,मनीष,जयंत, कवीर , सौरव, मनीष, लुकेश्वर, लक्ष्य, नितिन, प्रेमलाल, अनूप, अनुराग प्रतिभागी खिलाड़ी के रूप में रहे । इस अवसर पर प्रियंका गोस्वामी, असरिता टोप्पो, संजय मिश्रा,खेमराज पटेल विद्यार्थी, सरपंच, पंच , ग्राम वासी ,अन्य जनमानस उपस्थित रहे ।

Latest News

उपभोक्ता संपर्क कार्यक्रम में डिजिटल दुनिया में सुरक्षित रहने के लिए व्यावहारिक सुझाव दिए गए

उपभोक्ता संपर्क कार्यक्रम में डिजिटल दुनिया में सुरक्षित रहने के लिए व्यावहारिक सुझाव दिए गए ।     खरसिया 09 दिसंबर 2025:...

More Articles Like This