Wednesday, December 10, 2025

धमतरी..देर रात तक अनावश्यक न घुमे ..नहीं तो जा सकते हो जेल

Must Read

धमतरी डेस्क…

धमतरी पुलिस द्वारा शहर में शांति व सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने तथा अपराधिक तत्वों, देर रात्रि घुमने वाले,नशा खोरी,अड्डे बाजी,चाकू बाजी करने वालो के विरुद्ध अभियान चलाकर लगातार कार्यवाही किया जा रहा है….बीती रात थाना सिटी कोतवाली धमतरी द्वारा रात्रि में और पेट्रोलिंग गश्त की द्वारा शहर के अलग-अलग वार्ड रिसाई पारा वार्ड,स्टेशन पारा,मकई चौपाटी,लाल बगीचा वार्ड,हटकेश्वर वार्ड के पीछे सुनसान जगहों में घुमकर कर पेट्रोलिंग किया गया, पेट्रोलिंग के दौरान बीती रात में शहर में शांति भंग कर घुम रहे 02 और निगरानी बदमाशो के विरुद्ध प्रतिबंधक धारा 170/ 125,135 BNSS के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
बदमाशों का नाम-:
(1) अनीस कोशियारी पिता युनुस कोशियारी,उम्र 36 वर्ष, म्युनिसिपल स्कूल के पीछे रिसाईपारा धमतरी
(2) लक्की यादव पिता महेश यादव उम्र 19 वर्ष,लाल बगीचा तूफान चौक धमतरी,थाना सिटी कोतवाली

धमतरी पुलिस द्वारा शहर में शांति व सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने ऐसे अपराधिक तत्वों, गुंडा बदमाशों के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

Latest News

उपभोक्ता संपर्क कार्यक्रम में डिजिटल दुनिया में सुरक्षित रहने के लिए व्यावहारिक सुझाव दिए गए

उपभोक्ता संपर्क कार्यक्रम में डिजिटल दुनिया में सुरक्षित रहने के लिए व्यावहारिक सुझाव दिए गए ।     खरसिया 09 दिसंबर 2025:...

More Articles Like This