आबकारी विभाग जांजगीर-चांपा की बड़ी कार्रवाई कलेक्टर और सहायक आबकारी आयुक्त के निर्देश पर की गई छापेमारी

जांजगीर-चांपा जिले में अवैध शराब के निर्माण और परिवहन पर नकेल कसते हुए आबकारी विभाग ने एक महत्वपूर्ण कार्रवाई को अंजाम दिया है। यह कार्रवाई कलेक्टर जन्मेजय महोबे जी के निर्देश तथा सहायक आयुक्त आबकारी अलेख राम सिदार जी के विशेष मार्गदर्शन में की गई।
कार्रवाई के दौरान चम्पा क्षेत्र के भोजपुर वार्ड क्रमांक 18 निवासी लक्ष्मीनारायण प्रधान (62 वर्ष) को उस समय पकड़ा गया जब वह अपनी स्कूटी (CG11BQ4785) में 10 लीटर महुआ शराब का परिवहन कर रहा था।
आबकारी विभाग ने आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) और 59(क) के तहत प्रकरण दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
👉 जब्त सामग्री:
🔹 10.00 बल्क लीटर महुआ मदिरा
🔹 स्कूटी वाहन
इस पूरी कार्रवाई में आबकारी उप निरीक्षक विकास पाल सांडे, मुख्य आरक्षक रमेश सिंह, नगर सैनिक बबलू सिंह एवं छेदिलाल लहरे की सक्रिय भूमिका रही।
प्रशासन ने साफ संकेत दिए हैं कि जिले में अवैध शराब के कारोबार पर अब और कड़ी निगरानी रखी जाएगी और दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।।

