Wednesday, December 10, 2025

डभरा में उच्च अधिकारीयो पर लगा स्कूल शिक्षा विभाग के युक्तियुक्तरण में अनियमितता करने का आरोप….

Must Read

डभरा में उच्च अधिकारीयो पर लगा स्कूल शिक्षा विभाग के युक्तियुक्तरण में अनियमितता करने का आरोप….

दिनकर भास्कर 

सक्ती/डभरा । जिले के डभरा विकासखंड के टी संवर्ग के अंतर्गत आश्रम शाला के शिक्षको का युक्तियक्तरण में अतिशेष होने के बावजूद उनका जिला स्तर व संभाग स्तर में काउंसलिंग नहीं होने और विभाग के उच्च अधिकारी द्वारा स्कूल शिक्षा विभाग के युक्तियुक्तरण में अनियमितता करने का आरोप इस बार लगा जिसमें इसकी शिकायत प्रार्थियों ने जिला कलेक्टर सक्ती को लिखित में दिया है। आवेदन में यह बताया गया है कि विकास खण्ड डभरा, जिला सक्ती (छ.ग.), के टी. संवर्ग के प्राथमिक आश्रम शाला में कार्यरत शिक्षक/शिक्षिका का युक्तियुक्तरण के तहत् अतिशेष में नाम आने के कारण इनका पदांकन अन्य. विकासखंड जैसे जैजैपुर,, मालखरौदा, सक्ती में काउंसलिंग के माध्यम से हुआ। लेकिन वहीं विकास खण्ड डभरा के टी. संवर्ग माध्यमिक आश्रम शाला धौराभांठा के शिक्षक 1. नरेश पटेल शिक्षक 2. तुलाराम पटेल शिक्षक इनका नाम अतिशेष सूची में आने के बावजूद इन लोगों का नाम संभागीय सूची से गायब कर दिया गया तथा उनका संभाग स्तरिय काउंसलिंग भी नहीं हुआ जो हमारे समझ से परे है। मोहरसाय जांगड़े टी. संवर्ग जो नियमित सहायक शिक्षक जिनका रिटायरमेंट मात्र 11 माह बचा हुआ है, उन्हें भी युक्तियुक्तरण के तहत् अन्य ब्लाक जाना पड़ा। लेकिन ये उक्त आश्रम शाला धौराभांठा के शिक्षक विभाग के उच्च अधिकारीयों से मिलिभगत करके अपना नाम संभागीय स्तर से कटवा लिये तथा इनका नाम अतिशेष में आने के बावजूद युक्तियुक्तरण से बच गये है।

साथ ही आवेदकों द्वारा निवेदन किया गया है कि उक्त शिकायत पर उचित जांचकर त्वरित कार्यवाही करने की मान किया जा रहा है अब देखना होगा कि शासन प्रशासन इस पर क्या कदम उठाती है।

Latest News

उपभोक्ता संपर्क कार्यक्रम में डिजिटल दुनिया में सुरक्षित रहने के लिए व्यावहारिक सुझाव दिए गए

उपभोक्ता संपर्क कार्यक्रम में डिजिटल दुनिया में सुरक्षित रहने के लिए व्यावहारिक सुझाव दिए गए ।     खरसिया 09 दिसंबर 2025:...

More Articles Like This