Sunday, July 6, 2025

ब्रेकिंग…नशीली टेबलेट बेचते दो गिरफ्तार..धमतरी पुलिस की कार्रवाई…पढ़िए …

Must Read

धमतरी डेस्क ….

धमतरी जिले में नशे के अवैध व्यापार पर अंकुश लगाने हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत, थाना सिटी कोतवाली एवं सायबर टीम की संयुक्त कार्यवाही में नशीली दवाइयों की अवैध बिक्री में संलिप्त दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। थाना सिटी कोतवाली को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति एकलव्य खेल मैदान धमतरी में एक्टिवा स्कूटी क्रमांक CG-05-AR-6196 के पास खड़े होकर अवैध रूप से Nitrosun-10 (Nitrazepam) नामक नशीली टेबलेट की बिक्री कर रहे हैं।
सूचना पर थाना प्रभारी के नेतृत्व में सायबर टीम व कोतवाली पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की गई.. मुखबिर द्वारा बताए गए दो संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा गया, जिनकी पहचान इस प्रकार हुई:

गिरफ्तार आरोपी …

विशेष शर्मा, पिता संतोष शर्मा, उम्र 22 वर्ष, निवासी मराठापारा, साईं मंदिर के पास,धमतरी
आशुतोष तिवारी, पिता मनसुख लाल तिवारी, उम्र 24 वर्ष, निवासी आमातालाब रोड, इंडोर स्टेडियम, गौरा चौरा के पास,धमतरी
प्रारंभिक पूछताछ व तलाशी में दोनों आरोपियों के पास से बड़ी मात्रा में नशीली टेबलेट, नगद रकम, मोबाईल फोन एवं स्कूटी बरामद की गई।

जप्त संपत्ति विवरण:-:

आरोपी विशेष शर्मा से:
▪️20 स्ट्रीप Nitrosun-10 टेबलेट (17 में 10-10 नग, 3 में 9-9 नग)-कीमत 1,398.70/-रूपये

नगद बिक्री रकम- 600/-रूपये
▪️1 ओप्पो कंपनी का पुराना मोबाईल -5,000/-रूपये

आरोपी आशुतोष तिवारी से:
▪️18 स्ट्रीप Nitrosun-10 टेबलेट (सभी में 10-10 नग)-कीमत 1,278/-रूपये
▪️नगद बिक्री रकम – 500/-रूपये
▪️2 मोबाइल फोन (Vivo व Oppo)-9,000/-रूपये
▪️1 एक्टिवा स्कूटी क्रमांक CG-05-AR-6196 -30,000/-रूपये
(जप्तशुदा 380 टेबलेट का 100-100/- रुपये प्रति नग टेबलेट,बाजार मुल्य कुल 38,000/- रूपये)
जुमला जप्ती सम्पत्ति का कुल मूल्य 47,776.70/- रूपये

प्रकरण में थाना सिटी कोतवाली धमतरी में अपराध क्रमांक 163/25 धारा 21(क), 29 नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

पुलिस की अपील:
धमतरी पुलिस नागरिकों से अपील करती है कि नशे के विरुद्ध इस लड़ाई में सहयोग करें। यदि किसी को नशीली दवाइयों के अवैध व्यापार या उपयोग की जानकारी मिले, तो तुरंत निकटतम थाना या डायल 112 पर सूचित करें। आपकी पहचान पूर्णतः गोपनीय रखी जाएगी।
धमतरी पुलिस-समाज के लिए सजग, नशे के खिलाफ संकल्पबद्ध।

Latest News

*शाला विकास एवं प्रबंध समिति के अध्यक्षों का प्रशिक्षण व कार्यशाला सम्पन्न*

*शाला विकास एवं प्रबंध समिति के अध्यक्षों का प्रशिक्षण व कार्यशाला सम्पन्न* *शिक्षा गुणवत्ता में सुधार समाज की भागीदारी के...

More Articles Like This