Saturday, April 19, 2025
spot_img

*जेएनवी एलुमनी एसोसिएशन रायगढ़ द्वारा होली मिलन 2025 का भव्य आयोजन – रायगढ़ और जशपुर दोनों जगह मनाया गया नवोदय का पुनर्मिलन*

Must Read

*जेएनवी एलुमनी एसोसिएशन रायगढ़ द्वारा होली मिलन 2025 का भव्य आयोजन – रायगढ़ और जशपुर दोनों जगह मनाया गया नवोदय का पुनर्मिलन*

खरसिया , 9 मार्च 2025:*

*जेएनवी एलुमनी एसोसिएशन रायगढ़ (जार)* द्वारा आयोजित *होली मिलन 2025* का आयोजन इस वर्ष दो स्थानों पर उल्लासपूर्वक संपन्न हुआ। रायगढ़ का कार्यक्रम *पर्यावरण पार्क (रोज गार्डन), रायगढ़* में आयोजित किया गया, जहाँ *1994 से 2024 तक के बैचों* के *50 से अधिक पूर्व छात्र अपने परिवारों सहित* शामिल हुए।

 

इस कार्यक्रम में रायगढ़ नवोदय के अलावा *रायपुर, जांजगीर-चांपा, मुज़फ़्फ़रपुर (बिहार), सीधी (मध्य प्रदेश)* समेत विभिन्न शहरों के एलुमनी जो रायगढ़ में कार्यरत हैं वो शामिल हुए। समारोह में दोनो जगह केक काट कर, मनोरंजक खेल, संगीत और स्वादिष्ट भोजन ने सभी को उत्साहित कर दिया। सभी ने स्कूल के पुराने दिनों को याद करते हुए आपसी संबंधों को और मजबूत किया।

 

इसके साथ ही, *जशपुर जिले में निवासरत नवोदय एलुमनी* ने भी *मयाली, जशपुर* में अलग से *होली मिलन 2025* का आयोजन किया। इस आयोजन में भी *70 से अधिक पूर्व छात्र एवं उनके परिवार* सम्मिलित हुए और नवोदय के आपसी जुड़ाव और अपनत्व का जश्न मनाया।

 

दोनों आयोजनों ने यह सिद्ध किया कि *नवोदय परिवार केवल एक स्कूल से जुड़ा रिश्ता नहीं, बल्कि जीवनभर का बंधन है,* जो समय और दूरी से परे है।

 

आयोजन समितियों ने सभी उपस्थितजनों का आभार प्रकट किया और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित कर नवोदय परिवार को जोड़ते रहने का संकल्प लिया।

 

*होली मिलन 2025* केवल रंगों का उत्सव नहीं, बल्कि भावनाओं, यादों और नवोदय की अटूट एकता का उत्सव बन गया।

Latest News

गुमशुदा

गुमशुदा नाम - आशा शतरंज(गर्भवती) 30 वर्ष एवं बच्चा अनिरूद्ध 05 वर्ष पता - ग्राम बड़े रबेली,थाना मालखरौदा,जिला सक्ती...

More Articles Like This