ग्राम पंचायत पोता के उप सरपंच बनी श्रीमति आशा गबेल, लोगों का किया आभार
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद नवनिर्चित हुए सरपंच शपथ ग्रहण के तत्पश्चात अपना अपना प्रभार संभाल लिया गया है, जिसमें 8 मार्च को विभिन्न पंचायतो में उपसरपंच चुनाव संपन्न हुआ, आप को बता दे कि उपसरपंच ग्राम पंचायत के अंदर एक महत्वपूर्ण पद होता है जो सरपंच की अनुपस्थिति में पंचायत का कार्य भार संभालता है, ग्राम पंचायत पोता में उप सरपंच बने आशा गबेल, लोगो का किया आभार, नवनिर्वाचित उप सरपंच आशा गबेल ने बताया कि गांव के सर्वांगीण विकास व न्याय की भावना व गरीब पिछड़ा वर्ग के विकास के लिए हर संभव मदद करने व ग्राम के विकास कार्यों में पूरी ईमानदारी से वादा निभाने का संकल्प लिया, एवं लोगों का आभार व्यक्त किया। जिसमें गणमान्य लोगो में भारी उत्सव देखने को मिला ।