युक्तधारा पोर्टल से रायगढ़ में जीआईएस आधारित ग्राम पंचायत प्लान की पायलट शुरुआत…

रायगढ़, 12 दिसंबर: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में ग्रामीण विकास को पारदर्शी और वैज्ञानिक बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया जा रहा है। महात्मा गांधी नरेगा के लिए विशेष रूप से विकसित युक्तधारा पोर्टल भू-स्थानीय योजना प्रणाली है, जो ग्राम पंचायत स्तर से लेकर ब्लॉक स्तर तक की सम्पूर्ण योजना निर्माण और अनुमोदन प्रक्रिया को डिजिटल रूप से प्रदान करती है। जिले के सभी 7 ब्लॉकों में तकनीकी अमलों द्वारा इस पोर्टल पर जीआईएस-आधारित ग्राम पंचायत प्लान की तैयारियां पायलट चरण में जोरों पर हैं। यह पहल ग्रामीणों के जीवन को आसान बनाने और विकास योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने में मील का पत्थर साबित होगी।
*युक्तधारा पोर्टल की विशेषताएं और पायलट चरण की कार्ययोजना*
युक्तधारा में भोगोलिक योजना निर्माण हेतु GAW (ग्राम अल्ट्रा-पुअर वर्क्स) और Non-GAW कार्यों की पहचान, क्षेत्र उपचार की योजना बनाना, ग्राम पंचायत से ब्लॉक स्तर तक की सम्पूर्ण अनुमोदन प्रक्रिया एवं नरेगासॉफ्ट के साथ एकीकरण शामिल है। यह पूरी प्रक्रिया युक्तधारा पोर्टल से कार्ययोजना तैयार करने का पायलट चरण है, जिसमें प्रथम चरण के तहत प्रत्येक ब्लॉक की 20-20 पंचायतों को लक्ष्य बनाया गया है। ग्राम सभाओं के माध्यम से सभी प्रस्तावित कार्यों का अनुमोदन सुनिश्चित किया जा रहा है, जिसमें GAW और NON GAW कार्यों को 60:40 के सख्त अनुपात में शामिल किया जा रहा है। तकनीकी सहायकों की टीम CLART (कम्प्यूटरीकृत लोकल एरिया रिसोर्स ट्रैकिंग) आधारित स्थल चयन कर रही है, उसके बाद ग्राउंड ट्रुथिंग (भूमि सत्यापन) पूरा कर पोर्टल पर कार्यों को चिन्हित कर अपलोड किया जा रहा है। इसमें जियो-फेंसिंग, फोटो, मानचित्र और अन्य आवश्यक दस्तावेजों को बारीकी से जोड़ा जा रहा है।
इससे ग्राम पंचायत स्तर पर पूर्ण पारदर्शिता सुनिश्चित होगी, क्योंकि सभी कार्य जीआईएस मैपिंग से जुड़ेंगे। भ्रष्टाचार की कोई गुंजाइश नहीं बचेगी, धन का सही उपयोग होगा और ग्रामीणों को उनकी योजनाओं का वास्तविक लाभ मिलेगा। जिला प्रशासन ने तकनीकी टीमों को सख्त निर्देश दिए हैं कि यह पायलट चरण तय समयसीमा में पूर्ण हो।
स्थानीय ग्रामीणों और पंचायत प्रतिनिधियों में इस पहल की खासी सराहना हो रही है। उनका मानना है कि सफल पायलट के बाद यह पूरे जिले में फैलकर ग्रामीण भारत के विकास मॉडल के रूप में उभरेगा।

