Saturday, April 19, 2025
spot_img

ग्राम पंचायत मीनगांव में मेगा स्वास्थ्य शिविर आयोजना

Must Read

ग्राम पंचायत मीनगांव में मेगा स्वास्थ्य शिविर आयोजना

335 लोगों को मिला लाभ
478 लोगों को दिया गया मच्छरदानी

खरसिया ग्राम पंचायत मीन गांव में बालको कोल कंपनी द्वारा मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन दिनाक 11, 3.2025 किया गया बीएमओ डॉक्टर अभिषेक पटेल एवं बालको कंपनी के सहयोग स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ग्रामीण ने स्वास्थ्य शिविर में स्वास्थ जांच और मेडिसिन और ब्लड जांच कराया ग्रामीणों ने बाल्को कंपनी की पदाधिकारी स्वास्थ्य अधिकारियों का स्वागत किया गया तत्पश्चात स्वास्थ्य शिविर का आयोजन प्रारंभ हुआ बारी बारी ग्रामीणों ने अपनी स्वास्थ्य जांच कराई जिसमें बीपी शुगर मलेरिया टाइफाइड और पूरा बॉडी चैकअप ग्रामीणों ने करवाया स्वास्थ्य जांच करकर गदगद हुए ग्रामीण एवं साथी ग्रामीणों को मच्छरदानी वितरण किया गया शिविर में 355 व्यक्तियों को वह स्वास्थ जांच निशुल्क दिया गया दवाई और ब्लड जांच किया गया 478 लोगों को दिया गया निशुल्क मच्छरदानी स्वास्थ्य शिविर में उपस्थित ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर बीएमओ अभिषेक पटेल बाल्को कंपनी की पदाधिकारी अमित दुबे वरुण श्रीवास्तव अजय अग्रवाल हेमचंद दास CSR सुहाना मैडम k k पांडे स्वास्थ्य अधिकारी देवनारायण बघेल EYE स्पेशलिस्ट नसीबो राठिया को, मालती राठिया जितेंद्र राठौर, डॉक्टर जैसवाल चंपा बर्मन anm सूरज कुमार फार्मासिस्ट मंदाकिनी साहू लैब टेक्नीशियन का स्वास्थ्य शिविर में सेवाएं दी

Latest News

गुमशुदा

गुमशुदा नाम - आशा शतरंज(गर्भवती) 30 वर्ष एवं बच्चा अनिरूद्ध 05 वर्ष पता - ग्राम बड़े रबेली,थाना मालखरौदा,जिला सक्ती...

More Articles Like This