रायगढ़ जिला में किया गया धर्म सेना गठित , खरसिया ब्लाक कार्यकारिणी का हुआ विस्तार, आगामी कार्यक्रम को लेकर हुआ चर्चा
रायगढ़ || हिंदुत्व की रक्षा के लिए समर्पित संगठन *धर्म सेना* जिला रायगढ़ का गठन और साथ ही धर्म सेना खरसिया खरसिया इकाई का गठन, कार्यकारिणी विस्तार और प्रथम रायगढ़ जिला में किया गया धर्म सेना गठित , खरसिया ब्लाक कार्यकारिणी का हुआ विस्तार, आगामी कार्यक्रम को लेकर हुआ चर्चा
रायगढ़ || हिंदुत्व की रक्षा के लिए समर्पित संगठन *धर्म सेना* जिला रायगढ़ का गठन और साथ ही धर्म सेना खरसिया खरसिया इकाई का गठन, कार्यकारिणी विस्तार और प्रथम बैठक धर्म नगरी खरसिया के श्री राम जानकी मंदिर में किया गया, जिस कार्यक्रम में रायगढ़ जिले भर से हिन्दु धर्म सैनिक पहुंचे थे ।
बैठक में धर्म सेना के बिलासपुर संभाग प्रमुख रूपेंद्र गबेल एवं रायगढ़ जिला प्रभारी कौशल गबेल की उपस्थिति में सर्व सहमति से जय प्रकाश डनसेना को जिला अध्यक्ष चुना गया ,आगे जिला की कोर कमिटी का गठन किया गया जिसमें मीडिया प्रभारी के रुप मे हेमलाल कुर्रे को चुना गया वहीं प्रशासनिक प्रभारी की जिम्मेदारी मंगलेश डनसेना को दी गई
खरसिया ब्लाक के कार्यकारिणी का भी गठन किया जिसमें खरसिया नगर अध्यक्ष अभिषेक राठौर को चुना गया, अवनी वैष्णव को महामंत्री, मिथलेश्वर नागे और वैभव साहू को उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी और भूपेंद्र वैष्णव को संरक्षक की जिम्मेदारी दी गई, और मदन यादव को सदस्य बने
वहीं खरसिया ग्रामीण के अध्यक्ष मंजीत गबेल बने उपाध्यक्ष दुर्गेश मेहर और कार्तिक सिदार को बनाया गया, महामंत्री की जिम्मेदारी भूषण डनसेना को दी गई, टंकेश्वर राठौर और अभिषेक महंत को मंत्री हेमंत गुप्ता, गौतम कंवर को धार्मिक प्रमुख का दायित्व दिया गया ।
आगे बैठक में कार्यकारिणी और संगठन विस्तार को लेकर चर्चा हुई और साथ हि आगामी कार्यक्रम को लेकर भी चर्चा हुई

