धान खरीदी केंद्र अड़भार में गड़बड़ी, केंद्र प्रभारी हटाए गए।
धान खरीदी प्रभारी को हटाकर कम्यूटर ऑपरेटर को बनाया गया प्रभारी।
खरीदी प्रभारी के खिलाफ किसानों से अधिक वजन लेने हुआ था शिकायत।
किसानों से प्रति बोरी एक से दो किलो अधिक वजन लिया जा रहा था।
शिकायत के बाद जांच में सही पाए जाने पर हुई कार्रवाई।
खरीदी प्रभारी थे भानू गबेल