Saturday, April 19, 2025
spot_img

जिला स्तरीय एथलेटिक्स महोत्सव चारपारा में हुआ संपन्न

Must Read

जिला स्तरीय एथलेटिक्स महोत्सव चारपारा में हुआ संपन्न

करन अजगल्ले 9399403417

सक्ती। नवीन जिला सक्ती के मालखरौदा विकास खंड अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत चारपारा में एक दिवसीय जिला स्तरीय एथलेटिक्स महोत्सव संपन्न हुआ है जहा बता दे यह जिला स्तरीय कार्यक्रम पिछले वर्ष भी यहां हुआ था और इस वर्ष भी हुआ है जिसको लेकर क्षेत्र के युवाओं में काफी उत्साह देखने को मिला है। ग्राम चारपारा के हुए एथलेटिक्स महोत्सव में विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिता खेल शामिल किया गया था उसमे 100 मीटर दौड़, 500 मीटर, 800 मीटर दौड़ सहित ऊची कुद, लंबी कूद जैसे शामिल थे। आज के इस जिला स्तरीय एथलेटिक्स महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए चंद्रपुर के लोकप्रिय विधायक रामकुमार यादव ने कहा कि इस तरह के जिला स्तरीय एथलेटिक्स महोत्सव के होने से कहा जा सकता है की कही न कही क्षेत्र के युवाओं में समाहित विभिन्न प्रकार के प्रतिभाओं को निखारने का मौका मिल सकता है।

आज हर युवा में कुछ न कुछ खुबिया समाहित होती है बस उसको सही मंच की आवश्यकता होती हैं जो मंच आज ग्राम चारपारा में मुझे देखने को मिल रहा है मैं बहुत बहुत धन्यवाद देना चाहूंगा उन सभी ग्रामीण युवा साथियों को जिन्होंने इस तरह से कार्यक्रम आयोजित किया है आशा है आगे भी इस तरह से कार्यक्रम आयोजित होते रहेंगे।

आज के ग्राम पंचायत चारपारा में आयोजित जिला स्तरीय एथलेटिक्स महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव, अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में मालखरौदा थाना प्रभारी राजेश चंद्रवंशी, कार्यक्रम की अध्यक्षता ममता तुलेश्वर भारती सरपंच ग्राम पंचायत चारपारा, तो वही विशिष्ट अतिथि के रूप में लकेश्वरी देवा लहरे, डा परमेश्वर लहरे, चांदनी जयकिशन भारती इसके साथ ही ग्राम के उमाशंकर भारती, दीपक हरिवंश, दिल सिंग भारती, नरेंद्र भारती, सूर्यकिरण , यशवंत, ज्ञानेंद्र, छोटू कुर्रे, चंद्रकांत भारती, बजरंग भारती, डेविड भारती, रेमन,चमन मिरी, आलोक, विकासभारती, रंजन, हिमांशु, राजकुमार,सागर कुर्रे, अश्विन, बलदेव, बलदेव, राकेश, राहुल, विनय मिरी, श्याल लहरे, कृष्णा, भरत भारती सहित समस्त ग्रामवासी ग्राम चारपारा उपस्थित रहे।

Latest News

गुमशुदा

गुमशुदा नाम - आशा शतरंज(गर्भवती) 30 वर्ष एवं बच्चा अनिरूद्ध 05 वर्ष पता - ग्राम बड़े रबेली,थाना मालखरौदा,जिला सक्ती...

More Articles Like This