खरसिया के पीएम श्री स्कूल शिक्षकों का आईआईटी जम्मू में प्रशिक्षण
खरसिया। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रभावी क्रियान्वयन और शिक्षकों के क्षमता-विकास के लिए आयोजित पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में रायगढ जिले के अंतर्गत पीएमश्री स्कूलो के शिक्षकों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी विशेष उपस्थिति दर्ज कराई। आईआईटी जम्मू में आयोजित इस प्रशिक्षण में अभनपुर से चयनित शिक्षकों ने साइंस एंड टेक्नोलॉजी, स्मार्ट लैब, 3डी प्रिंटर, ड्रोन तकनीक, गूगल क्लासरूम और साइबर सिक्योरिटी जैसे आधुनिक विषयों का प्रशिक्षण प्राप्त किया। यह प्रशिक्षण एससीईआरटी छत्तीसगढ़ के निर्देश पर पीएमश्री राज्य प्रभारी आशीष गौतम की निगरानी में आयोजित किया गया, जिसमें राज्यभर से 148 शिक्षक शामिल हुए जिसमे रायगढ जिले से कुल 5 पीएमश्री स्कूलों के शिक्षक चयनित हुए जिनमें पी एम श्री सेजेस खरसिया से प्रघानपाठक श्रीमती पूनम दुबे मैम , पी एम श्री सेजेस धरमजयगढ से सत्यजीत पुरकस्थय सर पी एम श्री सेजेस नटवर से भानू प्रताप पटेल
पी एम श्री सेजेस घरघोडा से श्वेता सिंग मैम पी एम श्री सेजेस तमनार से देवाशीष मिश्रा सर शामिल हैं। प्रशिक्षण की समाप्ति पर सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र भी प्रदान किए गए। रायगढ के शिक्षकों की यह सहभागिता क्षेत्र के विद्यालयों में आधुनिक एवं तकनीकी शिक्षा को नई दिशा देगी।

