Wednesday, July 23, 2025

फ़िलेडिल्फ़िया प्रोफेटिक चर्च बड़े रबेली में क्रिसमस रैली बड़े धूमधाम से निकाला गया

Must Read

फ़िलेडिल्फ़िया प्रोफेटिक चर्च बड़े रबेली में क्रिसमस रैली बड़े धूमधाम से निकाला गया

एंकर : आने वाले 25 दिसंबर को क्रिसमस डे को पूरे विश्व भर में बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है इस दिन क्रिस्चन धर्म के प्रवर्तक ईसा मसीह का जन्म हुआ था बता दे की इसी तारतम्य में सक्ती जिले के मालखरौदा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बड़े रबेली में कल दिनांक 23 दिसंबर को पास्टर अरून खरे के नेतृत्व में क्रिसमस डे उपलक्ष्य में ग्राम में बड़ी ही आकर्षक रैली निकाली गई यह
कर्मा नृत्य के साथ बड़े ही भव्य रूप से निकाला गया। इसमें ग्राम के सहित आस पास के सैकड़ों की संख्या में विश्वासी गण और ग्रामीण उपस्थित रहे।

Latest News

बिजली बिलो में बढ़ोतरी किये जाने एवं अघोषित बिजली कटौती को लेकर खरसिया कांग्रेस ने विरोध  जताया

बिजली बिलो में बढ़ोतरी किये जाने एवं अघोषित बिजली कटौती को लेकर खरसिया कांग्रेस ने विरोध  जताया   खरसिया प्रदेश में...

More Articles Like This