Wednesday, December 10, 2025

धमतरी गोलीकांड का खुलासा करेगी पुलिस…लेकिन सामूहिक रेप कांड में बोलने से कर रही गुरेज…कही मामला धर्म संकट का तो नही…

Must Read

धमतरी …विश्वनाथ गुप्ता …

…धमतरी में कुछ माह पहले एक ज्वेलर्स दुकान पर बंदूक की नोक पर लूट की कोशिश हुई थी जिसमे आरोपियों ने गोलीबारी भी की थी जिसमे संचालक की बेटी गोली का शिकार बनी थी पैर में लगी थी गोली ,,वही बंदूक के पिछले हिस्से से संचालक के सर पर वार किया था और फिर शोर गुल होते ही वहां से भाग निकले थे जिसे आज 6 माह बाद पुलिस ने पकड़ने में कामयाबी हासिल की है जिसका खुलासा होने को है

लेकिन मगरलोड क्षेत्र एक महिला के साथ 4 लोगो ने ,,सामूहिक बलात्कार किया और बेटी को ठीक करने का आश्वासन देकर झूट का मकड़ जाल फैलाया और करते रहे बलात्कार जिसकी रिपोर्ट महिला ने लोक लॉज के डर से नही किया था लेकिन मामला जितना घिनौना था उसे बल मिला और फिर उसने इसकी रिपोर्ट मगरलोड थाना में की ओर अपराधियो को पकड़ने की गुहार लगाई ,,पुलिस ने अपराधियो को पकड़ कर जेल भी भेज दिया
लेकिन मीडिया को हर पल याद करने वाली पुलिस ,,इस मामले से बचती नजर आ रही है क्यों
क्या मामला धर्म संकट का है या
विशेष धर्म का…

Latest News

उपभोक्ता संपर्क कार्यक्रम में डिजिटल दुनिया में सुरक्षित रहने के लिए व्यावहारिक सुझाव दिए गए

उपभोक्ता संपर्क कार्यक्रम में डिजिटल दुनिया में सुरक्षित रहने के लिए व्यावहारिक सुझाव दिए गए ।     खरसिया 09 दिसंबर 2025:...

More Articles Like This