Wednesday, December 10, 2025

अपराधी शातिर है तो पुलिस उड़ता तीर ….साबित किया धमतरी पुलिस ने पकड़े गए गोली कांड के आरोपी,, एक फरार

Must Read

धमतरी ….विश्वनाथ गुप्ता ……

…धमतरी में 6 महीना पहले कुछ अज्ञात लोगो ने धमतरी रायपुर मार्ग पर स्थित बरडिया ज्वेलर्स दुकान में दिनदहाड़े लूट की कोशिश की थी जिसमे आरोपियों ने गोलीबारी भी किया था और संचालक की बेटी पर फायर भी किया था जो शोरगुल होने पर भाग गए थे…
पुलिस विभाग के लिए यह घटना एक चैलेंज के ऊपर इस वक्त हुई जब 6 माह बाद भी आरोपी हाथ नही लग रहे थे और मीडिया बाजी बढ़ती जा रही थी लेकिन धमतरी पुलिस जिस नाम के लिए जानी जाती है तो उन्हें अपनी साख भी कायम रखनी थी इस लिए धमतरी पुलिस ने इस वारदात को सिर्फ वारदात नही बल्कि उड़ता तीर कमान कर आखिरकार आरोपियों को ढूंढ निकाला और साबित किया की आरोपी अगर शातिर है तो धमतरी पुलिस उड़ता तीर है जो जब जहां लगता है तो ……. देता है
इस सनसनीखेज वारदात में शामिल तीन में से दो आरोपी कुंवर सिंह और अमर सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक आरोपी अब भी फरार बताया जा रहा है..घटना के दौरान तीन नकाबपोश बदमाशों ने दुकान में घुसकर फायरिंग की थी इसी बीच जब दुकान संचालक की बेटी ने बीच बचाव करने की कोशिश की तो वह गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गई थी वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे और छह महीनों से उनकी तलाश जारी थी..जांच में सामने आया कि तीनों आरोपी मध्यप्रदेश के भिंड जिले के रहने वाले हैं और ट्रक ड्राइवर का काम करते थे ड्राइविंग के दौरान वे बरडिया ज्वेलर्स को पहले दिनभर ट्रक में बैठकर ट्रैक करते रहे और मौके का मुआयना करने के बाद वारदात को अंजाम दिया..धमतरी पुलिस के मुताबिक इन आरोपियों पर पहले से भी कई फायरिंग और आपराधिक मामलों में शामिल होने की जानकारी मिली है घटना के बाद तीनों ड्राइविंग छोड़कर अलग अलग जगह छुपते छुपाते घूम रहे थे…इस गोलीकांड ने उस समय धमतरी में दहशत फैला दी थी और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हुए थे लेकिन अब दो आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने दावा किया है कि फरार तीसरे आरोपी को भी जल्द दबोच लिया जाएगा …

Latest News

उपभोक्ता संपर्क कार्यक्रम में डिजिटल दुनिया में सुरक्षित रहने के लिए व्यावहारिक सुझाव दिए गए

उपभोक्ता संपर्क कार्यक्रम में डिजिटल दुनिया में सुरक्षित रहने के लिए व्यावहारिक सुझाव दिए गए ।     खरसिया 09 दिसंबर 2025:...

More Articles Like This