Wednesday, December 10, 2025

हसौद परिक्षेत्र के गुरु घासीदास जयंती समिति के अध्यक्ष बिरेंद्र कुमार धीरहे का जन्मदिवस मनाया गया

Must Read

हसौद/सक्ती। गुरु घासीदास जयंती समिति हसौद के अध्यक्ष और शिक्षक बिरेंद्र कुमार धीरहे का जन्मदिवस 19 नवंबर को समाज के वरिष्ठजनों और स्थानीय नागरिकों की उपस्थिति में सादगी और उत्साह के साथ मनाया गया।

समारोह की शुरुआत गुरु घासीदास जय स्तंभ में पूजा-अर्चना से हुई। उपस्थित लोगों ने चना, नारियल और प्रसाद अर्पित कर क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की। इसके बाद धीरहे ने केक काटकर उत्सव की औपचारिक शुरुआत की। प्रसाद वितरण और आतिशबाज़ी से कार्यक्रम का माहौल उत्साहपूर्ण बना रहा।

कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य निर्मल सिन्हा ने कहा कि बिरेंद्र कुमार धीरहे शिक्षा और सामाजिक गतिविधियों में लगातार सक्रिय रहकर समाज में जागरूकता बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं। समिति द्वारा संचालित कार्यक्रमों का सकारात्मक प्रभाव पूरे क्षेत्र में दिख रहा है।

अपने संबोधन में धीरहे ने कहा कि—

“जन्मदिन के साथ ही मेरे घर में पुत्र का जन्म हुआ है। परिवार और समाज, दोनों तरफ से मिली इस खुशी का आभार शब्दों में व्यक्त करना संभव नहीं है। वर्ष 2025 के लिए समाज ने मुझे पुनः अध्यक्ष का दायित्व दिया है, जिसके लिए मैं सभी का धन्यवाद करता हूँ।”

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित थे—कैलाश साहू, विजय केशी (BDC), सुरेंद्र भार्गव, कैलाश बंजारे (सरपंच प्रतिनिधि), कन्हैया जयसवाल, रामनारायण भार्गव, पंकज भार्गव, रोहित बंजारे, झमेंद्र भार्गव, विजय निराला, परमानंद जांगड़े, बीरबल सोनवानी, नरेंद्र धीरहे, हरनारायण, महेश, दिलेश्वर बंजारे सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन और युवा।

समारोह के अंत में धीरहे ने समाज के प्रति सहयोग और विश्वास के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।

Latest News

उपभोक्ता संपर्क कार्यक्रम में डिजिटल दुनिया में सुरक्षित रहने के लिए व्यावहारिक सुझाव दिए गए

उपभोक्ता संपर्क कार्यक्रम में डिजिटल दुनिया में सुरक्षित रहने के लिए व्यावहारिक सुझाव दिए गए ।     खरसिया 09 दिसंबर 2025:...

More Articles Like This