धमतरी डेस्क ……

…राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जगत जननी शाखा धमतरी द्वारा शताब्दी वर्ष में पथ संचलन और शस्त्र पूजन आयोजन…
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा अपने संघ की यात्रा 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शताब्दी वर्ष का आयोजन मंडल स्तर पर संपूर्ण देश में पथ संचलन और शक्ति की पूजन अर्थात शस्त्र पूजन कर मना रही है।यह कार्यक्रम संपूर्ण देश में संघ की अपनी यात्रा को मानस पटल में रखते हुए देश की रक्षा के लिए आह्वान कर रही है उसी कड़ी में जगत जननी प्रभात शाखा धमतरी के स्वयंसेवकों ने शताब्दी वर्ष में सरस्वती शिशु मंदिर आमातालाब से नगर में पथ संचलन कर समाज को भारत माता की रक्षा हेतु जागृत किया अतिथि आमंत्रण पर कार्यकम के अध्यक्षता भागवत राम टाडेंकर सेवानिवृत शाखा प्रबंधक (एस बी आई )मुख्य वक्ता दीपक सिंह ठाकुर प्रांत युवा आयाम हिन्दू जागरण मंच ,जिला संघचालक श्याम अग्रवाल,नगर संघचालक राम लखन गजेन्द्र जी के माध्यम से भारत माता , राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के आदि सर संघचालक डॉ केशव बलिराम हेडगेवार जी,श्री गुरुजी के चरणों में दीप प्रज्वलन पुष्प अर्पण करते हुए शुभारंभ किया इस दौरान स्वयंसेवकों ने योग, प्रणायाम का प्रदर्शन किया अध्यक्षीय उद्बोधन में टांडेकर जी ने संघ की महिमा पर प्रकाश डाला।

मुख्य वक्ता दीपक सिंह ठाकुर हिन्दू जागरण मंच , ने भारत माता को नमन भाव अर्पित किया,उपस्थित जनमानस का अभिवादन करते हुए अपने संबोधन में संघ की स्थापना ,उद्देश्य , विचारधारा संघ की 100 वर्ष की यात्रा में संघर्षमय देवतुल्य प्रचारकों की भूमिका ,आपातकाल जैसे कठिन परिस्थितियों में भी संघ ने धैर्य और लग्न से भारत माता की सेवा कार्य को जारी रखा आज देश के साथ अन्य देशों में संघ को अन्य नामों से सेवा कार्यों के लिए जाना जाता है संघीय कार्य अनवरत चल रही है देश के अंदर विभिन्न आनुषांगिक संगठन है जो अलग अलग क्षेत्रों में कार्य करते हुए भारत माता की सेवा कर रही है और हिन्दू समाज की रक्षा के लिए प्रथम पंक्ति में खड़ा है देश में अन्य ऐसा कोई भी संगठन नहीं है जिसके अंदर अनुशासन की भावना कूट कूटकर भरी हो “संघ कुछ नहीं करता और स्वयंसेवक कुछ भी कार्य नहीं छोड़ता ,आज हमें संघ की विचार धारा पंच परिवर्तन कुटुंब प्रबोधन,नागरिक कर्तव्य बोध,स्वदेशी ,समरसता का भाव,पर्यावरण जागरूकता को समाज में लेकर जाने की आवश्यकता है

साथ ही साथ शताब्दी वर्ष के सात कार्यक्रम पथ संचलन एवं शस्त्र पूजन,हिन्दू सम्मेलन,युवा सम्मेलन,प्रबुद्धजन गोष्ठी,समाजिक सद्भाव ,गांव गांव में शाखा लगाने पर जोर देना होगा जो कि व्यक्ति निर्माण संस्कार ,शरीर को स्वस्थ रखने की महत्वपूर्ण स्थल है भारत माता की रक्षा के साथ प्रत्येक समाज को जाति पंथ अस्पृश्यता मिटाकर हिन्दू समाज की सुरक्षा के लिए एक मत होना होगा जिससे सनातन संस्कृति की रक्षा हो सके उक्त अवसर पर प्रांत सह सेवा प्रमुख मोहन लाल साहू,राकेश साहू प्रांतमहाविद्यालीन प्रमुख ,पुरुषोत्तम निषाद जिला संयोजक हिन्दू जागरण मंच ,मंच संचालन भेदू प्रकाश साहू जिला पर्यावरण संयोजक, मुख्य शिक्षक सागर निर्मलकर, नगर सहकार्यवाह ,स्वयंसेवक बंधु रूपेश निर्मलकर ,मातृशक्ति बहने और नगर के सम्मानीय नागरिक के साथ बड़ी संख्या में आत्मीय स्वयंसेवक बंधुजन उपस्थित थे

