Wednesday, December 10, 2025

मान्यवर काशीराम साहब के पुण्यतिथि दी गई श्रद्धांजलि   

Must Read

मान्यवर काशीराम साहब के पुण्यतिथि दी गई श्रद्धांजलि

 

 

खरसिया मान्यवर कांशीराम साहब के पुण्यतिथि पर डॉ भीमराव अंबेडकर परिसर में दी गई श्रद्धांजलि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर परिसर में मान्यवर काशीराम साहब के छायाचित्र पर माला अर्पण कर मोमबत्ती जलाया गया तथा 2 मिनट के मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया तत्पश्चात डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के स्टैचू पर माला अर्पण कर नमन किया गया तत्पश्चा श्याम कुमार बंजारे ने अपने उद्बोधन में मान्यवर काशीराम साहब के राजनीति पर बहुजनों के प्रति योगदान पर प्रकाश डाला मान्यवर काशीराम साहब दलित शोषित बहुजन के राजनीतिक का एकीकरण समाज सुधारक थे समाज में दबे हुए शोषित दलित एकीकरण कर राजनीति में लाया वर्ण व्यवस्था को सुधार

सुंदर कुर्रे ने भी माननीय और काशीराम साहब की संघर्ष पर प्रकाश डाला मान्यवर काशीराम साहब अकेले साइकिल में झंडा लिए बहुजनों की एकीकरण के लिए अकेले निकले थे उनके पीछे कोई नहीं था अपना जीवन पूरा बहुजनों के उत्थान के लिए लगाया जब मान्यवर साहब ने राजनीति में अपना परचम लहराया सरकार बनाई तो हजारों लोग जुड़ गए लेकिन आज बहुजन समाज पार्टी मान्यवर काशीराम साहब की देन की रोशनी आप जीरो हो गई है काशीराम साहब जैसी मेहनती और बुद्धिमत्ता राजनीतिज्ञ चाणक्य साम दाम दंड भेद व्यक्ति की जरूरत है आज बहुजन समाज पार्टी को ताकि दलित की विकास और उन्नति लिए काम कर सके और देश की विकास की पटरी पर ला सके।

Latest News

उपभोक्ता संपर्क कार्यक्रम में डिजिटल दुनिया में सुरक्षित रहने के लिए व्यावहारिक सुझाव दिए गए

उपभोक्ता संपर्क कार्यक्रम में डिजिटल दुनिया में सुरक्षित रहने के लिए व्यावहारिक सुझाव दिए गए ।     खरसिया 09 दिसंबर 2025:...

More Articles Like This