स्वामी विवेकानंद स्पोर्ट्स क्लब बना गौठान, शराबियों का अड्डा

खरसिया नगर में प्रसिद्ध मॉर्निंग वक और अपने मन की शांति के लिए यहां घूमनेg टहलने खेलने योग करने डेली सैकड़ो आदमी आते हैं लेकिन अब यह स्वामी विवेकानंद स्पोर्ट गायों के कब्जे में हैं शासकीय महात्मा गांधी कॉलेज के पीछे बने स्वामी विवेकानंद स्पॉट गार्डन की खूबसूरती देखते ही बनती है जहां इंदौर स्टेडियम स्विमिंग पूल ओपन जिम वॉलीबॉल बास्केटबॉल योग स्थल सेट निर्माण जिम एवं स्पोर्ट कंपलेक्स खूबसूरत तरीके से सजाया गया था सुंदर-सुंदर पेड़ आकर्षक फूल पौधे लोगों को आकर्षित करती थी और खींचे चले आते थे नगर अध्यक्ष का सत्ता बदलते ही कांग्रेस कार्यकाल में गठान का विकास को ग्रहण लग गया था लेकिन फिर सत्ता परिवर्तन हुई और वर्तमान में पुनः भाजपा की नगर सरकार कमल गर्ग अध्यक्ष बने जिससे नगर वासियों और आसपास के क्षेत्र जनता जनार्दन को आस लगी थी कि इन सभी पर्यटकों और 100 से भी अधिक इस स्पोर्ट कांप्लेक्स में आने-जाने वाले घूमने वाले योगा करने वाले की फिर से स्पोर्ट कंपलेक्स का सुधार होगा विकास होगा और हुआ भी प्रदेश के दुलरवा मुख्यमंत्री विष्णु देव साय नगर का प्रथम आगमन पर स्पोर्ट कंपलेक्स की विकास के लिए 2 करोड़ की सुकृति दी गई थी मुख्यमंत्री की संवेदनशीलता से खेल प्रेमियों युवा बच्चे बड़े बुजुर्ग नगर एवं वासियों ने जो तनाव भरी जिंदगी से मुक्ति की कुछ पल बिताने सांस लेने के लिए सैकड़ो की संख्या में गार्डन सुबह शाम वॉकिंग करते खेलकूद करते योग करते मुख्यमंत्री सभी ने मुख्यमंत्री का खुले मन से आभार जताया था किंतु कुछ महीने स्पोर्ट कंपलेक्स की स्थिति वॉकिंग करने के लिए नहीं रही और पर्यटक योग और बच्चे बुजुर्ग अब वापस मुक कर रहे हैं चारों तरफ पशु कुत्ते एवं शराबियों का अड्डा बन गया है गार्डन की सभी जगह में कुत्ते गाय सभी जगह को गंदगी कर दिया गया है इससे आने वाले योग सभी आने जाने वाले व्यक्तियों की स्पोर्ट कंपलेक्स सबसे दूरी बना रहे हैं देखरेख क्या आ भाव से कहीं खंडहर ना बन जाए क्या कहते हैं पर्यटक घूमने वाले टिकेश्वर खड़े योग मास्टर स्पोर्ट कंपलेक्स की स्थिति बहुत ही गंभीर है इस देखभाल की जरूरत है और जितने भी यहां पशु कुत्ते आ रहे हैं उन पर प्रतिबंध लगाया जाए कोमल खरसिया का एकमात्र धरोहर इसको सहेज कर रखना चाहिए और ऐसा देखते रहना चाहिए जिससे लोग का आना जाना लगा रहे जय नारायण श्रीवास स्पोर्ट कंपलेक्स की स्थिति को सुधार करने की अति आवश्यकता है ताकि लोगों का आना-जाना लगा जो यहां वर्कर कार्यरत है बेपरवाह ड्यूटी कर रहा है इसे तत्काल बदलने की आवश्यकता है ताकि अच्छे से देख रखो और यहां की साफ सफाई सुंदरता को प्रॉपर मेंटेनेंस होता रहे।

