धमतरी डेस्क ……

…धमतरी नगर निगम द्वारा शहर सीमा क्षेत्र में लगभग 90 यूनिपोल लगा रही है जिस पर निगम के नेता प्रतिपक्ष दीपक सोनकर ने कहा कि धमतरी की शहर की सड़के सघन, कम चौड़ी है यातायात का दबाव हमेशा बना रहता है इस स्थिति में यूनिपोल लगाने का निर्णय किसी दुर्घटना का रूप ले सकता है यूनिपोल का साइज बहुत ही बड़ा है और शहर के बीच से डिवाइडर में नट बोल्ट सिस्टम से उसे खड़ा किया गया है बड़े शहरों में रोड चौड़े और डिवाइडर भी चौड़े होते हैं किंतु धमतरी शहर सकरा है और डिवाइडर का साइज भी बहुत छोटा है उसे स्थिति में शहर के बीच यूनिपोल लगाना न्याय संगत नहीं है आने वाले समय में इसका नुकसान आवागमन करने वाले लोगों को हो सकता है शहरों में बड़ी-बड़ी गाड़ियां हाईवा ,ट्रक,स्कूल बसे, लग्जरी बसें चलती है और बसे सवारी के लिए प्रतिस्पर्धा करती हैं ओवरटेक करने की स्थिति में कोई बड़ा हादसा हो सकता है रात दस बजे के बाद हाईवा का काफिला तेजी से शहर के भीतर रेती खदान के लिए प्रवेश करता है और सूर्य उदय के पहले रेत भर कर शहर से तेजी से निकलता है यूनिपोल लगने से हादसे की संभावना बढ़ेगी।

