Wednesday, December 10, 2025

सचिन पायलट ने रायगढ़ से शुरू किया हस्ताक्षर अभियान का आगाज

Must Read

सचिन पायलट ने रायगढ़ से शुरू किया हस्ताक्षर अभियान का आगाज

 

रायगढ़। 16 सितंबर देश भर में मतदाता सूचियों में गड़बड़ियों और चुनावी पारदर्शिता की मांग को लेकर कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में बड़ा राजनीतिक अभियान छेड़ दिया है। पार्टी ने रायगढ़ से अपने प्रदेशव्यापी आंदोलन ‘वोट अधिकार यात्रा’ की शुरुआत की, जिसका नारा है.-  चोर, गद्दी छोवोटड़। रायगढ़ जिले में इस

 

इस नौके पर महिला करमा नृत्य दल ने पारंपरिक धुन पर स्वागत करते हुए कार्यक्रम में रौनक बढ़ायें। इस दौरान आम जनता और कार्यकतांओं ने भी बढ़-चढ़कर हस्ताक्षर कर भाजपा सरकार के खिलास अपना विरोध दर्ज कराया। हस्ताक्षर अभियान के बाद सलीगुड़ी चौक से रैली शुरू हुई। खुली जीप में सचिन पायलट और उमेश पटेल मुख्य सकर थे, उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष दीपक वैज, नेता प्रतिपक्ष चरणादास महत और विधायक देवेंद्र यादव भी मौजूद थे। जीप की कमान विवेक बाजपेयी के हाथ में थी। जैसे-जैसे जीप आगे बढ़ी,

 

और फोटो खींचते नजर आएगा मंदिर में वोटर अधिकार के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रतीकात्मक रूप से बोट चोरी करने बालों का कार्टून लात गद्दी से जोड़कर बलून में बांधा। जयंत ठेठवार ने बोट चोरी स्लोगनकोस किया और उमेश पटेल ने बलून को काटकर या में छोड़ते हुए संदेश दिया कि वोट चोरी बंद करो और गो काफिला आगे बढ़ा तो ही चौक में सलीम निर्धारया के नेतृत्व में कार्य ने सचिन पायलट के रिलेकर गन से पार्टी पॉपर और फूलों से जोरदार स्वागत किया।

 

मार्ग पर युवा और जनता में जबरदस्त जोश नेजर आया। समर्थकों की भीड़ इतनी बड़ी थी कि सुरक्षा कर्मियों के लिए उन्हें संभालना चुनौती बन गया। लोग अपने पसंदीदा नेताओं के पास पहुंचने और उनके साथ हाथ मिलाने या सेल्फी लेने के लिए उत्साहित, थे। समर्थकों का उत्साह देखकर उमेश पटेल जीप की बोनट पर खड़े हो गए, हाथ हिलाकर और फूलों की माला से समर्थकों का स्वागत किया। सचिन पायलट ने भी समर्थकों पर

 

यात्रा नंदू भैया अमर रहे. उमेश पटेल जिंदाबाद राहुल गांधी जिंदाबाद जैसे नारे गूंजते रहे।

 

काफिला घड़ी चौक, हंडी चौक, सुभाष चौक, गांधी चौक और स्टेशन चौक से होते हुए कांग्रेस कार्यालय भवन तक पहुंचा। रैली के दौरान सचिन पायलट और उमेश पटेल ने मीडिया से भी चलती जीप में बातचीत की और मोटर अधिकार यात्रा का मकसद विस्तार से बताया। कार्यक्रम में प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट के साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत व्यक्त किया।

 

आंदोलन की कमान खरसिया विधायक और पूर्व मंत्री उमेश पटेल के हाथों में रही, जबकि प्रदेश स्तर पर इसकी अगुवाई प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट कर रहे हैं। यात्रा का औपचारिक आगाज रायगढ़ के सत्तीगुड़ी चौक में हस्ताक्षर अभियान से हुआ, जहां सचिन पायलट, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज्ञ, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, पूर्व मंत्री उमेश पटेल, वरिष्ठ नेता मोहन मरकाम और शिव डहरिया, विधायक लालजीत सिंह राठिया, देवेंद्र यादव, विद्यावती सिदार, चातुरीनंद, उत्तरी जांगड़े, कविता प्राण लहरे और रायगढ़ प्रभारी जरिता लैतफलांग सहित कई नेताओं ने दस्तखत कर ‘वोट चोरी हस्ताक्षर अभियान’ की शुरुआत की।

 

फूलों की माला बरसाई। तीनों नेताओं ने खुद मोबाईल पकड़कर समर्थकों के साथ फोटो और सेल्फी ली और किसी को निगह नहीं किया। जीप पर बैठे सभी नेताओं ने समर्थकों से हाथ मिलाकर उनका अभिवादन स्वीकार किया। गगनभेदी नारे और डीजे की धुन ने माहौल को और भी रोमांचक बना दिया। सत्तीगुड़ी चौक से लेकर कांग्रेस कार्यालय तक मार्ग बैनर और पोस्टर से सजाया गया, और युवा, बच्चे हाथ हिलाते, जय-जयकार करते

 

खरसिया विधायक उमेश पटेल, पूर्व मंत्री मोहन मरकाम, विधायक पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साह पूर्व मंत्री शिव डहरिया, पूर्व मंत्री और श्रीमती कविता प्राण लहरे, जरिता लैतफलांग, विधायक श्रीपती उतरी जांगडे, श्रीमती विद्यावती सिदार श्रीमती चातुरीनंद लालजीत सिंह राठिया, देवेंद्र यादव सहित प्रदेश और जिला कांग्रेस के अन्य नेता मौजूद रहे। मंच का संचालन शहर अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने किया जबकि प्रामीण अध्यक्ष नरेंद्र नेगी ने उपस्थित सभी का आभार व्यक्त किया

Latest News

उपभोक्ता संपर्क कार्यक्रम में डिजिटल दुनिया में सुरक्षित रहने के लिए व्यावहारिक सुझाव दिए गए

उपभोक्ता संपर्क कार्यक्रम में डिजिटल दुनिया में सुरक्षित रहने के लिए व्यावहारिक सुझाव दिए गए ।     खरसिया 09 दिसंबर 2025:...

More Articles Like This