Wednesday, December 10, 2025

रक्तदान कर  जीवन बचाएं – लोकेश गर्ग

Must Read

रक्तदान कर  जीवन बचाएं – लोकेश गर्ग

 

रक्त एक ऐसा अमूल्य दान है, जिसे कोई प्रयोगशाला नहीं बना सकती, न ही किसी मशीन से तैयार किया जा सकता है। किसी भी अस्पताल में आपातकालीन स्थिति हो या गंभीर सर्जरी, थैलेसीमिया हो या डेंगू – रक्त की आवश्यकता कभी भी किसी को पड़ सकती है। ऐसे में खरसिया नगर क्षेत्र में एक ऐसा इंसान है जो दिन-रात निस्वार्थ भाव से सेवा कार्य कर रहा हैं, ताकि हर जरूरतमंद को समय पर रक्त मिल सके।

 

यह पूरी तरह से निशुल्क सेवा के आधार पर कार्य करते है। यहां न कोई शुल्क लिया जाता है, न कोई भेदभाव किया जाता है। केवल एक उद्देश्य होता है – “किसी की जिंदगी बचाना।” लेकिन अफसोस की बात है कि आज भी रक्तदाताओं की संख्या आवश्यकता के अनुपात में बेहद कम है। यही कारण है कि समय पर रक्त मिल पाना कई बार चुनौती बन जाता है।

 

लोकेश गर्ग जी का कहना यह है कि भले ही सोशल मीडिया पर रक्तदान के लिए अभियान चलें, लेकिन ज़मीनी स्तर पर जब जरूरत होती है, तब बहुत कम लोग सामने आते हैं। कई लोग भ्रांतियों के कारण रक्तदान नहीं करते – जैसे रक्तदान से कमजोरी आ जाएगी, बार-बार रक्त लेने की आदत लग जाएगी या स्वास्थ्य खराब हो जाएगा। जबकि सच्चाई यह है कि एक स्वस्थ व्यक्ति हर 3 महीने में आसानी से रक्तदान कर सकता है, और यह शरीर के लिए नुकसान नहीं बल्कि फायदेमंद होता है।

 

रक्तदान के लिए पूरे खरसिया क्षेत्र में अकेले संघर्ष कर रहे हैं। उनके पास न तो बड़े विज्ञापन हैं, न सरकारी सहायता, फिर भी हर दिन वे जरूरतमंदों के जीवन में आशा की किरण बनते हैं। मगर यह कार्य निरंतर तब तक नहीं चल सकता, जब तक समाज के लोग स्वयं आगे न आएं।

 

आज जरूरत है कि हर व्यक्ति, खासकर युवा, रक्तदान को अपना कर्तव्य समझें। यह केवल एक सेवा नहीं, बल्कि इंसानियत का सबसे बड़ा उदाहरण है। अगर हर व्यक्ति साल में सिर्फ दो बार रक्तदान करे, तो रक्त की कमी जैसी समस्या ही समाप्त हो सकती है।

 

समाज को जागरूक बनाना हम सबकी जिम्मेदारी है।

अगर आप स्वस्थ हैं, 18 वर्ष से ऊपर हैं, और किसी का जीवन बचाने की भावना रखते हैं, तो आगे आइए।

“रक्तदान के क्षेत्र में , क्योंकि हो सकता है कल किसी अपने को इसकी ज़रूरत पड़ जाए।

 

एक यूनिट रक्त – एक ज़िंदगी।

आपका रक्त किसी की दुनिया रोशन कर सकता है।

रक्तदान करें, जीवनदान दें।

रक्त दान महा दान

रक्त संयोजक

लोकेश गर्ग (खरसिया)

Latest News

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला परिषद रायगढ़ का चुनाव 21 दिसम्बर को 

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला परिषद रायगढ़ का चुनाव 21 दिसम्बर को रायगढ़। आज दिनांक 09 दिसम्बर 2025 को चुनाव...

More Articles Like This