Wednesday, December 10, 2025

6 महीने नहीं टिका रोड का रिपेयरिंग आने लगी दरें होने लगी गड्ढे

Must Read

6 महीने नहीं टिका रोड का रिपेयरिंग आने लगी दरें होने लगी गड्ढे

 

खरसिया चोढ़ा चौक से एडू पुल चौक तक कुछ वर्ष पहले आप देखे होंगे कि आने जाने दुश्वार हो गया था आम जनता बहुत ही परेशान थे ठीक से मोटरसाइकिल नहीं चल पा रहा था ना ही बस कहीं पर बस पलटा है तो कहीं पर ट्रक पलटा है फिर ग्रामीणों की मेहनत और बुलंद आवाज ने सरकार का ध्यान आकर्षित किया फिर रोड रिपेयरिंग का काम चालू किया गया जिसमें बरसात के पहले ही रोड रिपेयरिंग चालू होकर कंप्लीट हो गया था जिस पर मुख्य क्षतिग्रस्त रोड को रिपेयरिंग किया गया तब जाकर आम जनता को राहत लेकिन बरसात आते-आते तक तो ठीक था लेकिन बरसात के बीच में रिपेयरिंग किए गए रोड गड्ढे होने लगे दरारे लगने लगे घटिया क्वालिटी से रिपेयरिंग किया गया बरगढ़ खोल छाल धर्मजयगढ़ मुख्य मार्ग आने जाने और शहर से जोड़ने का मुख्य मार्ग है जिसमें ग्रामीण हजारों की संख्या में शिक्षा स्वास्थ्य अपनी जरूरत की समान के लिए रोज आवा गमन होते रहते हैं। लेकिन लोगों को राहत तो मिली थी लेकिन फिर कुछ महा में ही गड्ढे और गरारे लगने लगे फिर वही हाल हो जाएगा जिससे ग्रामीण फिर घीसी पीईटी जिन रोड में आने जाने को मजबूर होंगे जिससे ग्रामीणों को दुर्घटना होने की भाई लगे रहता है आखिर इन रोड को रिपेयरिंग किया गया था लेकिन घटिया रिपेयरिंग रोड की अब खुलने लगी पोल रोड रिपेयरिंग में ना तो कोई अधिकारी चेकिंग किया नहीं इंजीनियर इसीलिए 6 महीने में ही गड्ढे और दरारे दिखने लगे अगर साल भर के अंदर रोड पूरी तरह खराब हो जाएगा तो फिर ग्रामीण पुराने दिन देखने पड़ेंगे इन घटिया रोड रिपेयरिंग की जिम्मेदार अधिकारी एवं ठेकेदार आंख बन्द कर रोड रिपेयरिंग किया गया जिसकी आंख खुल गई है अपने रोड में भी दिख रहे हैं गड्ढे और दरारें।

Latest News

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला परिषद रायगढ़ का चुनाव 21 दिसम्बर को 

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला परिषद रायगढ़ का चुनाव 21 दिसम्बर को रायगढ़। आज दिनांक 09 दिसम्बर 2025 को चुनाव...

More Articles Like This