जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रविंद्र जनता से किया संवाद
महंत समाज के सामाजिक भवन का किया लोकार्पण
खरसिया 24 अगस्त को जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रविंद्र गवेल ने बरगढ़ खोला में भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत लोगों से किया संवाद ग्राम कसाईपाली में महंत समाज के सामाजिक कार्यक्रम में भेंट मुलाकात कर किया संवाद एवं सामाजिक सामुदायिक भवन का किया लोकार्पण तत्पश्चात भेंट मुलाकात कार्यक्रम को आगे बढ़ते हुए निकल गए संवाद के लिए ग्राम बर्रा, गोरपार पहुंचकर ग्रामीणों से किया संवाद ग्रामीण ने अपनी समस्याएं जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि को बताया पेंशन प्रधानमंत्री आवास महतारी वंदन बिजली की समस्या रोड पानी पुलिया तालाब में पचरी सामुदायिक भवन मुक्ति धाम जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने इन सभी समस्याओं को अधिकारी को तुरंत निर्देश दिए और इन सभी समस्याओं का समाधान करें
जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने कहा कि
ग्रामीणों से सीधा संवाद ही विकास की कुंजी है समाज के सहयोग से ही हर स्तर पर विकास कार्य को गति देने का अश्वसन दिया महिला शक्ति को सशक्त मजबूत बनाने के लिए छत्तीसगढ़ शासन वित्त मंत्री ओ पी चौधरी ग्राम बर्रा में इन सभी क्षेत्रों की महिलाओं के लिए महतारी सदन भवन बनेगा जिससे महिलाओं शक्ति को और मजबूती मिलेगा।
कार्यक्रम में उपस्थित खरसिया जनपद पंचायत अध्यक्ष राम कुमारी राठिया पूर्व महामंत्री भूपेंद्र वर्मा गुलाब राठिया हम सिंह युवा मोर्चा प्रभारी जयप्रकाश डानसेना महंत समाज राठिया समाज के प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित थे।