Thursday, August 28, 2025

जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रविंद्र जनता से किया संवाद

Must Read

जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रविंद्र जनता से किया संवाद

महंत समाज के सामाजिक भवन का किया लोकार्पण

खरसिया 24 अगस्त को जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रविंद्र गवेल ने बरगढ़ खोला में भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत लोगों से किया संवाद ग्राम कसाईपाली में महंत समाज के सामाजिक कार्यक्रम में भेंट मुलाकात कर किया संवाद एवं सामाजिक सामुदायिक भवन का किया लोकार्पण तत्पश्चात भेंट मुलाकात कार्यक्रम को आगे बढ़ते हुए निकल गए संवाद के लिए ग्राम बर्रा, गोरपार पहुंचकर ग्रामीणों से किया संवाद ग्रामीण ने अपनी समस्याएं जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि को बताया पेंशन प्रधानमंत्री आवास महतारी वंदन बिजली की समस्या रोड पानी पुलिया तालाब में पचरी सामुदायिक भवन मुक्ति धाम जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने इन सभी समस्याओं को अधिकारी को तुरंत निर्देश दिए और इन सभी समस्याओं का समाधान करें

जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने कहा कि
ग्रामीणों से सीधा संवाद ही विकास की कुंजी है समाज के सहयोग से ही हर स्तर पर विकास कार्य को गति देने का अश्वसन दिया महिला शक्ति को सशक्त मजबूत बनाने के लिए छत्तीसगढ़ शासन वित्त मंत्री ओ पी चौधरी ग्राम बर्रा में इन सभी क्षेत्रों की महिलाओं के लिए महतारी सदन भवन बनेगा जिससे महिलाओं शक्ति को और मजबूती मिलेगा।
कार्यक्रम में उपस्थित खरसिया जनपद पंचायत अध्यक्ष राम कुमारी राठिया पूर्व महामंत्री भूपेंद्र वर्मा गुलाब राठिया हम सिंह युवा मोर्चा प्रभारी जयप्रकाश डानसेना महंत समाज राठिया समाज के प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित थे।

Latest News

पीएम श्री योजना के तहत रायगढ जिले के पीएम श्री स्कूल के सात शिक्षकों का आईआईटी जम्मू प्रशिक्षण में चयन

पीएम श्री योजना के तहत रायगढ जिले के पीएम श्री स्कूल के सात शिक्षकों का आईआईटी जम्मू प्रशिक्षण में...

More Articles Like This