जिओ नेटवर्क प्रॉब्लम से जियो उपभोक्ता परेशान
खरसिया ब्लॉक जिओ नेटवर्क अभी नंबर वन भारत में चल रहा है लेकिन 5G नेटवर्क आने से सभी नेटवर्क सेक्टर कांटे का टक्कर चल रहा है अब गांव गांव में जिओ नेटवर्क कस्टमर उपभोक्ता मिल जाएंगे पहले फ्री और सस्ते ऑफर के चक्कर ग्रामीण जिओ पर आकर्षित हुए लेकिन अब महंगे दाम और नेटवर्क की कमी स्पीड और जियो उपभोक्ता ग्राहक परेशान है जिओ उपभोक्ता ग्राहकों से जब हमने बात की तो खरसिया ब्लॉक की कम से कम हर तीसरे गांव में जिओ नेटवर्क की परेशानी से त्रस्त हैं उपभोक्ता महंगे दामों पर नेटवर्क में सिम में रिचार्ज करवाते हैं जिससे हमें हाई स्पीड नेटवर्क और कॉलिंग मैसेज प्राप्त मात्रा में मिल सके लेकिन जिस प्रकार से हमने ऊंचे दामों पर रिचार्ज करवाते हैं और 5G स्पीड अनलिमिटेड का ऑफर देकर मोटा रकम उपभोक्ताओं से वसूल रहे हैं लेकिन उपभोक्ताओं को कहना है हाई स्पीड नेटवर्क के आड़ हम सभी जिओ नेटवर्क उपभोक्ताओं से मोटी रकम वसूल रहे हैं और सर्विस 2G का जिओ नेटवर्क स्प्रीट उपभोक्ताओं को दे रहे हैं जिससे जिओ उपभोक्ता अब बीएसएनएल की ओर रुख मोड़ने को मजबूर है जिओ नेटवर्क कंपनी को मालूम नहीं की हर एक उपभोक्ता जिओ नेटवर्क कंपनी के लिए उन्नति के लिए अमृत के समान हैं अगर एक-एक जिओ नेटवर्क उपभोक्ता अन्य नेटवर्क से जुड़ जाएंगे तो जिओ नेटवर्क कंपनी को जमीन पर आना पड़ेगा। आपको खरसिया ब्लॉक के कम से कम ज्यादा ही तरसता नेटवर्क की कमी गांव के नाम उपलब्ध करा रहे है ,सरवानी,लोधिया,ढिमानी, बरगढ़ तिऊर,सूती, छोटे देवगांव, पामगढ़,आडपथरा, नवागांव, जबलपुर,रजघटा, छोटे डूमरपाली,गुरदा,तेन्दुमुडी,बगझर,काफरमार,बर्रा, छोटे पडरमुडा,आगसमार,छिरपानी, ज़ोंबी पुछियापाली,केवाली,कटौद,गोरपार,बरभौना अन्य गांव सम्मिलित हैं जो जिओ नेटवर्क एवं स्प्रीट से परेशान हैं