महासमुंद। डोंगरीपाली गांव से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। शराबी बेटे की हरकतों से परेशान मां ने ही उसे मौत के घाट उतार दिया।
शनिवार शाम लगभग 5:30 बजे 26 वर्षीय सूरज सोरी शराब के नशे में घर पहुंचा और अपनी मां रुक्मणी सोरी से गाली-गलौज करने लगा। धक्का-मुक्की से गुस्साई मां ने आवेश में आकर कुल्हाड़ी से बेटे के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिए।
गंभीर रूप से घायल सूरज को डायल 112 के द्वारा जिला अस्पताल महासमुंद लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने आरोपी मां को हिरासत में ले लिया है। घटना से पूरे गांव में दहशत और सनसनी फैल गई है।