*छत्तीसगढ़ सेजेस टीचर्स एंड एम्प्लॉइज वेलफेयर एसोसिएशन (CGSTEWA) के द्वारा सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े को सौंपा गया ज्ञापन*
जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ सेजेस टीचर्स एंड एम्प्लॉइज वेलफेयर एसोसिएशन (CGSTEWA) के प्रदेश अध्यक्ष श्री विकास तिवारी के मार्गदर्शन में आज बिलासपुर संभाग अध्यक्ष श्री चंद्रकांत केशी द्वारा सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े को एक ज्ञापन सौंपा गया।
इस ज्ञापन के माध्यम से स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में कार्यरत संविदा शिक्षकों एवं कर्मचारियों की समस्याओं और मांगों को सांसद महोदय के समक्ष रखा गया।
ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि प्रदेश के इन विद्यालयों में पिछले पाँच वर्षों से संविदा पर कार्यरत शिक्षक एवं कर्मचारी निरंतर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर रहे हैं। इसके बावजूद अब तक उनकी सेवाओं का स्थायीत्व सुनिश्चित नहीं किया गया है, जिससे उन्हें भविष्य को लेकर असुरक्षा का सामना करना पड़ रहा है।
इसके अतिरिक्त यह भी मांग की गई कि इन विद्यालयों का संचालन वर्तमान में जिला स्तरीय कलेक्टर समिति के अधीन किया जा रहा है, जिसके कारण नीतिगत निर्णयों में भिन्नता देखी जाती है। अतः इन विद्यालयों को शिक्षा विभाग के अधीन लाकर सेवा शर्तें स्पष्ट की जाएं तथा कर्मचारियों को स्थायीत्व प्रदान किया जाए।