मस्तूरी में अरपा कोलवासरी परियोजना को लेकर ग्रामीणों में उत्साह: रोजगार और विकास की नई उम्मीद से लोगों में खुशी, 25 अगस्त को होगी जनसुनवाई
मस्तूरी-जयरामनगर क्षेत्र के ग्राम रलिया में प्रस्तावित अरपा कोलवासरी परियोजना को लेकर ग्रामीणों में उत्साह का माहौल है। लोगों का कहना है कि इस परियोजना से स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलेगा, पलायन रुकेगा और क्षेत्र का आर्थिक विकास होगा। साथ ही परिवहन, खानपान और छोटे व्यापारों को भी बढ़ावा मिलेगा।
परियोजना संचालक मित्तल ने आश्वस्त किया है कि संचालन पूरी तरह शासन की गाइडलाइन और पर्यावरणीय मानकों के अनुरूप किया जाएगा। वृक्षारोपण, धूल नियंत्रण हेतु स्प्रिंकलर और सड़क सुधार जैसी तैयारियां पहले ही शुरू की जा चुकी हैं। स्वास्थ्य पर असर न पड़े, इसके लिए भी निगरानी तंत्र बनाया जाएगा।
ग्राम रलिया सहित आसपास के गांवों के ग्रामीणों ने परियोजना का स्वागत किया है और उम्मीद जताई है कि यह रोजगार और विकास की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी। इस संबंध में 25 अगस्त को ग्राम खैरा (जयरामनगर) में जनसुनवाई आयोजित होगी, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण, जनप्रतिनिधि और अधिकारी शामिल होंगे।