धमतरी डेस्क …
धमतरी के डाही पंचायत में..महिला सरपंच और उपसरपंच आपस मे भिड़ गए..इसका एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल भी हो रहा है..बताया जा रहा है कि..पंचायत में ऑपरेटर से काम करवाने को लेकर दोनों का झगड़ा हुआ… लेकिन ये इतना बढ़ गया कि..उपसरपंच ज्योतिबा खरे भद्दी गाली गलौच पर उतर आया..इस मामले में महिला सरपंच सुमन देवांगन के द्वारा..
कुरुद थाने में शिकायत की गई..पुलिस ने डाही उप सरपंच के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धराओं के तहत अपराध दर्ज कर लिया है..