Tuesday, July 22, 2025

शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला जगदल्ला धूम धाम से मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव…..

Must Read

शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला जगदल्ला धूम धाम से मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव…..

सक्ती। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला जगदल्ला मे आज शाला प्रवेश उत्तसव बहुत ही धूम धाम से मनाया गया जिसमे शाला विकास समिति के अध्यक्ष श्री दिलहरण चंद्रा जी और हमारे संकुल के संकुल समन्वयक परम आदरणीय श्री पूरन लाल वर्मा सर जी विद्यार्थियों के पालक गण मिडिल स्कूल के प्रधान पाठक आदरणीय श्रीमती लीला महंत मैडम जी श्रीमती मीना सिदार मैडम जी श्रीमती अल्का खान मैडम जी श्री अमृत रात्रे सर जी और शासकीय प्राथमिक शाला जगदल्ला के प्रधान पाठक आदरणीय श्री पुनी राम सिदार सर जी और सभी विद्यार्थीगण सम्मलित हुवे जिसमे सबसे पहले माँ सरस्वती के चलचित्र पर आगरबत्ती दिखाकर एवं पुष्प अर्पित कर पूजा अर्चना किया गया उसके पश्चात् नव प्रवेशी बच्चो को तिलक लगाकर एवं मिठाई खिलाकर स्वागत एवं प्रवेश दिलाया गया शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक श्रीमती लीला महंत मैडम जी द्वारा बताया गया की बरसात के मौसम मे कई बच्चे छाता के अभाव मे बारिश मे भीगते हुवे स्कूल आते है जिससे बच्चो के बीमार होने का खतरा बना रहता है कई बच्चे बारिश की वजह से स्कूल ही नहीं आते इस बात को समझते हुवे स्कूल मे विद्यार्थियों के लिये नई पहल करते हुवे नव प्रवेशी विद्यार्थी और पुराने विद्यार्थी सभी को शाला प्रवेश उत्तसव के अवसर पर छाता प्रदान किया गया जिससे बच्चे बारिश के मौसम मे भी रोज स्कूल आ सके इसी तारत्मय मे स्कूल के शिक्षक श्री अमृत रात्रे द्वारा घोषणा किया गया की प्रत्येक वर्ष शाला प्रवेश उत्तसव के दौरान ये दौर बना रहेगा और हर वर्ष नव प्रवेशी बच्चो को छाता प्रदान किया जायेगा इस पहल पर संकुल समनवयक श्री पूरन लाल वर्मा सर जी द्वारा ख़ुशी जाहिर किया गया और सभी विद्यार्थियों को तन मन धन लगाकर पढ़ाई करने के लिये प्रेरित किया गया विद्यार्थियों को संकुल समन्वयक परम आदरणीय श्री पूरन लाल वर्मा सर जी के द्वारा छाता वितरण किया गया जिससे सभी बच्चो के चेहरे पर मुस्कान झलकने लगे

Latest News

बिजली बिलो में बढ़ोतरी किये जाने एवं अघोषित बिजली कटौती को लेकर खरसिया कांग्रेस ने विरोध  जताया

बिजली बिलो में बढ़ोतरी किये जाने एवं अघोषित बिजली कटौती को लेकर खरसिया कांग्रेस ने विरोध  जताया   खरसिया प्रदेश में...

More Articles Like This