सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत 108 जांजगीर टीम को उत्कृष्ट सेवा के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान
जांजगीर-चांपा।
सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत 108 संजीवनी एम्बुलेंस सेवा की जांजगीर टीम को उनके उत्कृष्ट कार्य और समर्पण के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर टीम को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, जो उनके सजगता और सेवा भावना का प्रतीक है।
इस गरिमामयी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बिलासपुर रेंज के ई.जी. एवं पुलिस अधीक्षक, जांजगीर-चांपा विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने 108 टीम के कार्यों की सराहना करते हुए सड़क सुरक्षा में उनके योगदान को महत्वपूर्ण बताया।
सम्मान पाने वालों में 108 एम्बुलेंस सेवा के जिला प्रभारी देवेन्द्र भारती, पायलट दिलेश्वर साहू एवं ईएमटी रमेश साहू शामिल रहे। तीनों ने आपातकालीन स्थितियों में तेज और जिम्मेदार प्रतिक्रिया के साथ जनसेवा का बेहतरीन उदाहरण प्रस्तुत किया है।
यह सम्मान न केवल 108 टीम के लिए गौरव की बात है, बल्कि पूरे जिले के लिए एक प्रेरणा भी है।