Wednesday, July 23, 2025

युवा जनकल्याण समिति द्वारा एक पेड़ परिवार के नाम की मुहिम की शुरुआत

Must Read

युवा जनकल्याण समिति द्वारा एक पेड़ परिवार के नाम की मुहिम की शुरुआत

खरसिया युवा जन कल्याण समिति मौहपाली भाटापारा द्वारा एक पेड़ परिवार के नाम की मुहीम की शुरुआत युवा जन कल्याण समिति के सदस्यों द्वारा अमृतसर तालाब के किनारे एक पेड़ परिवार के नाम से वृक्षारोपण किया गया युवा जन कल्याण समितियां द्वारा अमृतसर तालाब साफ सफाई कभी जिम्मा उठाया है अब साथ ही साथ एक पेड़ परिवार के नाम की भी शुरुआत कर दी है अब अमृत सरोवर के चारों तरफ वृक्षारोपण करेंगे युवा जन कल्याण समिति के अध्यक्ष ओम प्रकाश वैष्ण ने बताया कि एक पेड़ परिवार के नाम की शुरुआत हमने की आज अमृत सरोवर तलाक की एक साइड वृक्षारोपण किया गया है हमारे सदस्यों के द्वारा इस समय-समय पर देख-रेख भी करेगा जब तक यह बड़ा नहीं हो जाता एक पेड़ परिवार के नाम वृक्षारोपण में उपस्थित युवा जनकल्याण समिति के अध्यक्ष-ओमप्रकाश वैष्णव सचिव शैलेश पटेल
उपाध्यक्ष-नारायण पटैल सदस्य गण जगदीश निषाद, डॉ. श्याम बंजारे, ओमप्रकाश पटैल, कैलाश डनसेना, दिनेश धृतलहरे के द्वारा एक पेड़ परिवार के नाम में वृक्षारोपण किया।

Latest News

बिजली बिलो में बढ़ोतरी किये जाने एवं अघोषित बिजली कटौती को लेकर खरसिया कांग्रेस ने विरोध  जताया

बिजली बिलो में बढ़ोतरी किये जाने एवं अघोषित बिजली कटौती को लेकर खरसिया कांग्रेस ने विरोध  जताया   खरसिया प्रदेश में...

More Articles Like This