युवा जनकल्याण समिति द्वारा एक पेड़ परिवार के नाम की मुहिम की शुरुआत
खरसिया युवा जन कल्याण समिति मौहपाली भाटापारा द्वारा एक पेड़ परिवार के नाम की मुहीम की शुरुआत युवा जन कल्याण समिति के सदस्यों द्वारा अमृतसर तालाब के किनारे एक पेड़ परिवार के नाम से वृक्षारोपण किया गया युवा जन कल्याण समितियां द्वारा अमृतसर तालाब साफ सफाई कभी जिम्मा उठाया है अब साथ ही साथ एक पेड़ परिवार के नाम की भी शुरुआत कर दी है अब अमृत सरोवर के चारों तरफ वृक्षारोपण करेंगे युवा जन कल्याण समिति के अध्यक्ष ओम प्रकाश वैष्ण ने बताया कि एक पेड़ परिवार के नाम की शुरुआत हमने की आज अमृत सरोवर तलाक की एक साइड वृक्षारोपण किया गया है हमारे सदस्यों के द्वारा इस समय-समय पर देख-रेख भी करेगा जब तक यह बड़ा नहीं हो जाता एक पेड़ परिवार के नाम वृक्षारोपण में उपस्थित युवा जनकल्याण समिति के अध्यक्ष-ओमप्रकाश वैष्णव सचिव शैलेश पटेल
उपाध्यक्ष-नारायण पटैल सदस्य गण जगदीश निषाद, डॉ. श्याम बंजारे, ओमप्रकाश पटैल, कैलाश डनसेना, दिनेश धृतलहरे के द्वारा एक पेड़ परिवार के नाम में वृक्षारोपण किया।