प्रसिद्ध सिद्धेश्वर नाथ मंदिर मे सावन सोमवार को भक्तों ने चढ़ाया आस्था का बेलपत्र जल
खरसिया राष्ट्रीय राजमार्ग 49 में स्थित बरगढ़ प्रसिद्ध सिद्धेश्वर नाथ मंदिर मे सावन सोमवार को भक्तों ने चढ़ाया आस्था के बेलपत्र,जल सावन माह बड़ा है पवित्र माना जाता है वहीं इसमें सोमवार को विशेष दिन रहता है भगवान सिद्धेश्वर का वार भी कहा जाता है इसलिए सोमवार को विशेष रूप से पूजा अर्चना किया जाता है सावन महीने प्रथम सोमवार को प्रसिद्ध सिद्धेश्वर नाथ मंदिर बरगढ़ में हजारों भक्तों ने सुबह 4:00 बजे से कतार में लगकर सही भक्तों ने आस्था के जल बेलपत्र श्रीफल चढ़ाई और अपनी मनोकामनाएं मांगी सावन माह में भगवान शिव की पूजा अर्चना करने से अपनी सभी ग्रह दोष नकारात्मक विचार सभी दूर होते हैं और जीवन में नया शुभ अवसर मिलता है इसलिए सावन सोमवार को विशेष पूजा अर्चना चना किया जाता है ताकि भक्त अपने दुख तकलीफ को शिव के को अर्पण करते हैं और भगवान शिव भोले भंडारी अपने भक्तों की दुख पीड़ा करते हैं तो आप भी आइये प्राकृतिक वादियों में बसे प्रसिद्ध सिद्धेश्वर नाथ मंदिर बरगढ़ में दर्शन करने पहुंचे।