Tuesday, July 22, 2025

गुरु खुशवंत साहेब जी पर हमले के दौरान वाहन चालक यशवंत गायकवाड़ जी की सूझबूझ से टली बड़ी अनहोनी

Must Read

प्रेस विज्ञप्ति

तिथि: 14 जुलाई 2025

बेमेतरा/आरंग/रायपुर–आरंग विधायक एवं अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण, छत्तीसगढ़ शासन के माननीय उपाध्यक्ष गुरु खुशवंत साहेब जी पर नवागढ़ क्षेत्र में हुआ हमला अत्यंत निंदनीय और दुर्भाग्यपूर्ण है। घटना के दौरान कुछ पल इतने भयावह थे कि उन्हें शब्दों में व्यक्त कर पाना कठिन है।

हम विशेष रूप से हमारे चालक श्री यशवंत गायकवाड़ जी का हृदय से धन्यवाद करते हैं, जिन्होंने उस संकट की घड़ी में अद्भुत सूझबूझ, सतर्कता और साहस का परिचय दिया। जब अचानक सामने से पथराव हुआ और वाहन असंतुलित होने की स्थिति में था, उस क्षण यशवंत गायकवाड़ जी ने बिना घबराए गाड़ी को पूरी समझदारी से नियंत्रित किया, जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई।

उस क्षण माननीय गुरु साहेब जी और मैं स्वयं देवेन्द्र निराला कुछ समय के लिए स्तब्ध और भयभीत रह गए थे। लेकिन यह परम पूज्य गुरु घासीदास बाबा जी की अपार कृपा और यशवंत जी की सजगता ही थी,जिससे हम सुरक्षित रहे।

 

ऐसे समर्पित, निष्ठावान और साहसी साथियों पर हमें गर्व है। हम घटना की निष्पक्ष जांच एवं दोषियों पर शीघ्र सख्त कार्रवाई की माँग करते हैं। साथ ही समाजजनों एवं क्षेत्रवासियों से अपील करते हैं कि वे धैर्य बनाए रखें और अफवाहों से बचें।

Latest News

बिजली बिलो में बढ़ोतरी किये जाने एवं अघोषित बिजली कटौती को लेकर खरसिया कांग्रेस ने विरोध  जताया

बिजली बिलो में बढ़ोतरी किये जाने एवं अघोषित बिजली कटौती को लेकर खरसिया कांग्रेस ने विरोध  जताया   खरसिया प्रदेश में...

More Articles Like This