Friday, August 29, 2025

धमतरी….यूपीआई के जरिये पेमेंट किया…फिर छात्राओं को ठगे जाने का हुआ एहसास..पढ़िए …

Must Read

धमतरी डेस्क…

धमतरी में एक बार फिर से 12 वी की छात्राओं के साथ… पास करवाने के नाम पर ठगी हो गई है… अभी तक सिटी कोतवाली में 4 छात्राओं ने शिकायत की है… छात्राओं ने बताया कि… उन्होंने 12 के लिए ओपन स्कूल से परीक्षा दी थी… जिसमे वो पूरक में आई.. इसके बाद खुद को ओपन स्कूल के शिक्षक बताने वाले व्यक्ति ने व्हाट्सअप पर उंनसे सम्पर्क किया….. और पास करवाने का झांसा दिया… इसके बदले में एक एक विषय के लिए 3- 3 हज़ार रुपये की मांग की.. जिसे यूपीआई के जरिये ऑनलाइन पेमेंट किया गया… इसके बाद सामने वाले ने व्हाट्सअप पर ही सर्टिफ़िकेट भेजा.. छात्राओं ने बताया कि भेजा गया सर्टिफिकेट फर्जी है… तब छात्राओं को ठगे जाने का एहसास हुआ और… पुलिस में शिकायत की गई… छत्राओ ने इस मामले से जुड़ी.. सभी लेनदेन के स्क्रीन शॉट… काल रिकॉर्डिंग… चैट के स्क्रीन शॉट भी पुलिस को सौंपे है… छात्राएं चाहती है कि… ठग ओर कार्रवाई होनी चाहिए… आपको याद दिला दें कि… इसी साल अप्रैल में बोर्ड परीक्षा के बाद.. कुछ छात्रों को फेल हों जने का डर दिखा कर… पास करवाने के नाम पर ठगी हुई थी… सवाल ये भी है कि… आखिर बोर्ड कें परीक्षार्थियों के निजी डिटेल… और पुरक या फेल होने की जानकारी ठगों तक आखिर कैसे पहुँच जाती है… धमतरी पुलिस ने पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

Latest News

छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन की जिला स्तरीय बैठक संपन्न

*▪️छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन की जिला स्तरीय बैठक संपन्न।* *▪️अमित साहू को जिला प्रभारी प्रचार प्रसार प्रकोष्ठ नियुक्त किया गया।*   खरसिया...

More Articles Like This