Thursday, August 28, 2025

भूमि कान्वेंट स्कूल मसनिया कला में भव्य प्रवेश उत्सव संपन्न

Must Read

भूमि कान्वेंट स्कूल मसनिया कला में भव्य प्रवेश उत्सव संपन्न

शक्ति राधा रानी शिक्षण समिति द्वारा संचालित भूमि कान्वेंट स्कूल मसनिया कला में 21 जून 2025 को प्रवेश उत्सव बड़े ही हर्षोल्लास एवं सांस्कृतिक गरिमा के साथ मनाया गया|
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा, माल्यार्पण तथा दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ |
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरपंच जयंत कुमार जांगड़े अतिथि उप सरपंच श्रीमती सविता सुनील शुक्ला, पंच भुवन लाल कर्मवीर, पंच योगेश गिरी गोस्वामी, भगवती पटेल (अध्यक्ष – राधा रानी शिक्षण समिति) बी.आर. जायसवाल (प्रधान पाठक- भूमि कान्वेंट स्कूल), जयप्रकाश डनसेना (मीडिया प्रभारी) का स्वागत, संचालक गोपाल प्रसाद जायसवाल एवं स्कूल स्टॉफ के द्वारा पुष्पगुच्छ एवं तिलक लगाकर किया गया | उनके स्वागत के उपरांत विद्यालय के छात्र – छात्राओं द्वारा स्वागत गीत की मधुर प्रस्तुति दी गई। इसके उपरांत नव प्रवेशित विद्यार्थियों का स्वागत तिलक लगाकर और पुष्पवर्षा कर किया गया।
इस विशेष अवसर पर एक सुंदर केक काटकर सभी ने उस अनमोल पल का आनंद उठाया केक कटिंग समारोह से बच्चों में प्रसन्नता की लहर दौड़ उठी | मुख्य अतिथि जयंत जांगड़े ने अपने प्रेरणादायक उद्बबोधन में विद्यार्थियों की मेहनत, अनुशासन, और संस्कार के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी |
विद्यालय के प्रधान पाठक बी.आर. जायसवाल एवं अन्य गणमान्य अतिथियों ने भी मंच को सुशोभित किया तथा अपने विचार साझा किए | पूरे कार्यक्रम में विद्यालय परिवार, शिक्षक गण, अभिभावक गण,एवं छात्र-छात्राओं की सक्रिय सहभागिता रही |
यह उत्सव विद्यालय में नव प्रवेशित विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बना और पूरे वातावरण में उल्लास और नव ऊर्जा का संचार हुआ |
कार्यक्रम की अध्यक्षता राधा रानी शिक्षण समिति की अध्यक्ष भगवती पटेल के अध्यक्षता में संपन्न हुई |
कार्यक्रम में गणमान्य नागरिक हेमलाल जायसवाल, हरीश शुक्ला, शिवचरण जायसवाल, छबीरम जायसवाल, रामलाल जायसवाल, टीकम पटेल, रमेश कुमार भट्ट, पीत राम जायसवाल, दीपक कँवर,और पालकगण उपस्थित थे |

Latest News

छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन की जिला स्तरीय बैठक संपन्न

*▪️छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन की जिला स्तरीय बैठक संपन्न।* *▪️अमित साहू को जिला प्रभारी प्रचार प्रसार प्रकोष्ठ नियुक्त किया गया।*   खरसिया...

More Articles Like This