Wednesday, December 10, 2025

मरीन ड्राइव निर्माण कार्य में प्रभावित परिवारों को छ ग कलार महिला महासभा के द्वारा राशन सामान का वितरण

Must Read

“मरीन ड्राइव निर्माण कार्य में प्रभावित परिवारों को छ ग कलार महिला महासभा के द्वारा राशन सामान का वितरण ”

रायगढ़ विकास कार्य में हो रहे मरीन ड्राइव निर्माण के कारण प्रभावित प्रगति नगर के रहवासियों जिन्हें मां विहार कॉलोनी में विस्थापित किया गया है विस्थापन के समय कलार समाज की महिलाओ द्वारा राशन का वितरण कर छोटी सी सहयोग प्रदान की गई।
जिसमे समाज की महाअध्यक्ष सरोज दुष्यंत डनसेना के दिशानिर्देश से व समाज के मातृ शक्तियों सोनिया जायसवाल ,मीरा डनसेना, विद्यावती डनसेना, रूपश्री दर्शन पार्षद सरिता केशव जायसवाल ,बसंती जायसवाल, प्रीति डनसेना, यमुना जायसवाल, कात्यायनी डनसेना, आशा डनसेना,पुष्पा जायसवाल ,जी बाई डनसेना के सहयोग से संपन्न हुआ

Latest News

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला परिषद रायगढ़ का चुनाव 21 दिसम्बर को 

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला परिषद रायगढ़ का चुनाव 21 दिसम्बर को रायगढ़। आज दिनांक 09 दिसम्बर 2025 को चुनाव...

More Articles Like This