Wednesday, December 10, 2025

कुरूद के चंडी मंदिर में चोरी,सोने चांदी के आभूषण सहित दान पेटी ले भागे चोर

Must Read

धमतरी डेस्क….

कुरूद की प्रसिद्ध अधिष्ठात्री देवी चंडी मंदिर में चोरी…देर रात्रि अज्ञात चोरों ने मंदिर में बोला धावा ..माता की आभूषण सोने के रानी हार,सोने के मुकुट,कुंडल,बिंदिया, चांदी के चरण पादुका सहित दान पेटी को निशाना बनाया और चोरी की है ..कुरूद शहर का ये प्रसिद्ध मंदिर है …और ये मंदिर पुलिस थाना से सौ मीटर दूरी पर है स्थित है ..वही बीते दिनों नेशनल हाइवे स्थित प्रसिद्ध छत्तीसगढ़ महतारी मंदिर में हुई चोरी हुई है…जिसको पुलिस अब तक पकड़ने में नाकाम है एक के बाद एक दो प्रसिद्ध मंदिर में चोरी से शहर वासियों में हड़कंप मच गया है पुलिस की सुरक्षा पर बड़ा प्रश्न चिन्ह खड़ा हो गया है अब शहरवासी पुलिस के ऊपर सवाल खड़ा कर रहे है कि आखिरकार पुलिस इतनी लापरवाह कैसे हो गई ….कुरूद पुलिस मौके पर पहुंचे है और अब सीसीटीवी फुटेज खंगालने रहे है। बहरहाल कुरूद शहर में दो बड़े प्रसिद्ध मंदिरों में हुए चोरी से चोर के हौसले बुलन्द है…

Latest News

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला परिषद रायगढ़ का चुनाव 21 दिसम्बर को 

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला परिषद रायगढ़ का चुनाव 21 दिसम्बर को रायगढ़। आज दिनांक 09 दिसम्बर 2025 को चुनाव...

More Articles Like This