Thursday, August 28, 2025

ग्रामीण स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता मुख्य अतिथि रविंद्र गबेल के हाथों हुआ प्रथम पुरस्कार का वितरण

Must Read

ग्रामीण स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता मुख्य अतिथि रविंद्र गबेल के हाथों हुआ प्रथम पुरस्कार का वितरण

खरसिया ग्राम परसापाली मे ग्रामीण स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 29 जनवरी से चल रहे थे जो आज दिन 19 फरवरी को संपन्न हुआ फाइनल मुकाबले में सरवानी एव देवरमाल के बीच चल रहा था दोनों का टास उछाला गया जिसने टास सरवानी ने जीतकर पहले बल्लेबाजी किए और 137 रन बनाए वही देवरमाल टीम 108 रन बनाकर ऑल आउट हो गए जिससे फाइनल मुकाबला अपने नाम सरवानी की टीम ने की मुख्य अतिथि के रविन्द्र गबेल के हाथ ₹20000 और कप को सरवानी टीम से कप्तान शिव को दिया गया वही द्वितीय स्थान देवरमाल टीम के कप्तान हरमेश 10000 एवं कप देकर सम्मानित किया गया तीसरा स्थान परसी टीम के कप्तान संजय को 7000 एवं कप देकर सम्मानित किया गया मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट बेस्ट बेड मैन सरवानी मैन ऑफ़ द बेस्ट बॉलर परसी मैन ऑफ द बेस्ट फील्डर रूपेश यादव को विशिष्ट अतिथि अमित द्विवेदी जयप्रकाश डनसेना गीता साहू कमल जायसवाल, सरपंच विरेन्द्र सिदार, बालमुकुंद साहू के हाथों खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।

Latest News

पीएम श्री योजना के तहत रायगढ जिले के पीएम श्री स्कूल के सात शिक्षकों का आईआईटी जम्मू प्रशिक्षण में चयन

पीएम श्री योजना के तहत रायगढ जिले के पीएम श्री स्कूल के सात शिक्षकों का आईआईटी जम्मू प्रशिक्षण में...

More Articles Like This