सांसद कमलेश जांगडे ने गृह ग्राम मसानिया कला मे सरपंच पद के लिए जयंत जांगड़े के पक्ष में मांगा वोट
शक्ति जांजगीर-चांपा सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े अपने गृह ग्राम मसानिया कला में पंचायती चुनाव में चुनाव प्रचार में नजर आ रही है वही पंचायत चुनाव को लेकर भी देश प्रदेश में अहम भूमिका निभाता है तो वहीं सांसद अपने गृह ग्राम मसनिया कला मे जयंत जांगडे के पक्ष में वोट देने के लिए मतदाताओं से की अपील जयंत को भारी मतों से जिताकर अपने ग्राम का विकास करें जयंत एक युवा मिलनसार सुख-दुख के साथी अपने गांव के बेटे को भारी मतों से विजय बनाएं।