Friday, December 12, 2025

सांसद कमलेश जांगडे ने गृह ग्राम मसानिया कला मे सरपंच पद के लिए जयंत जांगड़े के पक्ष में मांगा वोट

Must Read

सांसद कमलेश जांगडे ने गृह ग्राम मसानिया कला मे सरपंच पद के लिए जयंत जांगड़े के पक्ष में मांगा वोट

शक्ति जांजगीर-चांपा सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े अपने गृह ग्राम मसानिया कला में पंचायती चुनाव में चुनाव प्रचार में नजर आ रही है वही पंचायत चुनाव को लेकर भी देश प्रदेश में अहम भूमिका निभाता है तो वहीं सांसद अपने गृह ग्राम मसनिया कला मे जयंत जांगडे के पक्ष में वोट देने के लिए मतदाताओं से की अपील जयंत को भारी मतों से जिताकर अपने ग्राम का विकास करें जयंत एक युवा मिलनसार सुख-दुख के साथी अपने गांव के बेटे को भारी मतों से विजय बनाएं।

Latest News

बड़े रबेली में प्रधानमंत्री आवास योजना में भारी भ्रष्टाचार 

बड़े रबेली में प्रधानमंत्री आवास योजना में भारी भ्रष्टाचार   आवास मित्र और कुछ जिम्मेदारों द्वारा किया जा रहा है बड़ा...

More Articles Like This