*खरसिया के सबसे बड़े वार्ड से भाजपा को हराने भीतर घातियों ने लगा दी थी पूरी ताकत*
खरसिया नगर के सबसे चर्चित हॉट सीट कहे जाने वाले सबसे ज्यादा मतदाताओं वाले नगर् के सबसे बड़े वार्ड पर संपूर्ण खरसिया नगर वासियों की नजरें गड़ी हुई थी।वार्ड 16 में भाजपा के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी कमल गर्ग एवं पार्षद प्रत्याशी बंटी सोनी को हराने प्रदेश भाजपा में महत्वपूर्ण पदों पर रहे प्रदेश पदाधिकारियों,पूर्व पार्षदों,मंडल के पदाधिकारियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक जमकर भितरघात करवाया परन्तु अपनी युवा टीम की ताकत की बदौलत चुनाव वैतरणी पार करने बंटी सोनी सफल रहे। अपनी मंशानुरूप तथाकथित भितरघातियों एक हद तक सफल भी रहे और अध्यक्ष प्रत्याशी कमल गर्ग को मात्र 2 वोटो की बढ़त से संतोष करना पड़ा वहीं पार्षद पद के प्रत्याशी हंसमुख और सब के सुख-दुख में काम आने वाले मृदुभाषी,सामाजिक कार्यकर्ता बंटी सोनी *भीतरघातियों के द्वारा उन्हें चक्रव्यूह में घेरने का प्रयास किया परन्तु बंटी सोनी चक्रव्यूह से अभिमन्यू बनकर निकले* एवं 130 वोटो से चौथी बार पार्षद पद पर महत्वपूर्ण जीत दर्ज करने में सफल रहे। बहरहाल भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए तत्काल जांच कर इन भीतरघातियों पर कार्यवाही करनी चाहिए ताकि भविष्य में पार्टी को होने वाले नुकसान से बचा जा सके।
*लोकप्रियता के सामने विरोधियों की मंसूबे फेल हो गए आज अवध नारायण सोनी के विजय होने के बाद विरोधियों के चेहरे लटक गए हैं तथा जहां अपने आप को भारतीय जनता पार्टी के कर्मठ एवं सर्वेसर्वा मानने वाले लोग उनको मुंह की खानी पड़ी उनके द्वारा भीतरघात किए जाने की सूचना पर भाजपा आला कमान की नजर तिरछी हुई है उच्च पद पर बैठने के बाद भी ऐसे व्यक्तियों द्वारा भीतरघात करना पार्टी के लिए नुकसानदेह है जानकारी के अनुसार विधानसभा चुनाव में भी उच्च पद पर बैठे लोगों द्वारा भी अपने प्रत्याशी को हराने के लिए हर प्रकार की कोशिश की गई एवं हर प्रकार के हथकंडे अपनाए गए थे।