Wednesday, December 10, 2025

भाजयुमो प्रभारी जयप्रकाश डनसेना ने परिवार सहित सुनी मोदी 114 वें कड़ी मन कि बात

Must Read

भाजयुमो प्रभारी जयप्रकाश डनसेना ने परिवार सहित सुनी मोदी 114 वें मन कि बात

खरसिया | भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा ज़ोंबी मंडल प्रभारी जयप्रकाश डनसेना ने परिवार सहित देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात 114 वें कडी को परिवार सहित सुनी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आकाशवाणी और दूरदर्शन पर अपने मासिक कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 114 वे एपिसोड में कहा कि ‘मन की बात’ की हमारी इस यात्रा को 10 साल पूरे हो रहे हैं। 10 साल पहले ‘मन की बात’ का प्रारंभ 3 अक्टूबर को विजयादशमी के दिन हुआ था और ये कितना पवित्र संयोग है कि इसाल 3 अक्टूबर को जब ‘मन की बात’ के 10 वर्ष पूरे होंगे, तब नवरात्रि का पहला दिन होगा। ‘मन की बात’ के 10 वर्ष पूरे होने पर प्रधानमंत्री मोदी मोदी ने कहा, “आज का यह एपिसोड मुझे भावुक कर देने वाला है… इसका कारण यह है कि मन की बात में हमारी इस यात्रा के 10 वर्ष पूरे हो रहे हैं…।”

पीएम मोदी ने कहा, “हमारे देश में कितने प्रतिभावान लोग हैं, उनमें देश और समाज की सेवा करने का कितना जज्बा है। वो लोगों की निस्वार्थ भाव से सेवा करने में अपना पूरा जीवन समर्पित कर देते हैं। उनके बारे में जानकर मैं ऊर्जा से भर जाता हूं।” प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘मन की बात’ की इस लंबी यात्रा के कई ऐसे पड़ाव हैं, जिन्हें मैं कभी भूल नहीं सकता। ‘मन की बात’ के करोड़ों श्रोता हमारी इस यात्रा के ऐसे साथी हैं, जिनका मुझे निरंतर सहयोग मिलता रहा। देश के कोने-कोने से उन्होंने जानकारियां उपलब्ध कराई मन की बात’ को सुनने वाले ही इस कार्यक्रम के असली सूत्रधार हैं.’ प्रधानमंत्री ने कहा कि आमतौर पर एक धारणा ऐसी गढ़ी गई है कि जब तक चटपटी और नकारात्मक बातें ना हो तब तक उस कार्यक्रम को ज्यादा तवज्जो नहीं मिल पाती.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को ‘मन की बात’ कार्यक्रम की 114वीं कड़ी को संबोधित किया. इसमें उन्होंने देशवासियों को इसके असली ‘सूत्रधार’ बताया. उन्होंने आकाशवाणी से प्रसारित इस रेडियो कार्यक्रम पर कहा कि मन की बात ने साबित किया है कि देश के लोगों में सकारात्मक जानकारी की कितनी भूख है.

आकाशवाणी के इस मासिक रेडियो कार्यक्रम की 114वीं कड़ी को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण, देश की विरासत और स्वच्छता अभियान के महत्व को भी रेखांकित किया और लोगों से इसमें भागीदारी का आह्वान किया. ‘मन की बात’ के 10 साल पूरे होने का भी जिक्र किया. पीएम मोदी ने कहा कि इस कार्यक्रम की लंबी यात्रा में ऐसे कई पड़ाव आए जिन्हें वह कभी भूल नहीं सकते.।

Latest News

उपभोक्ता संपर्क कार्यक्रम में डिजिटल दुनिया में सुरक्षित रहने के लिए व्यावहारिक सुझाव दिए गए

उपभोक्ता संपर्क कार्यक्रम में डिजिटल दुनिया में सुरक्षित रहने के लिए व्यावहारिक सुझाव दिए गए ।     खरसिया 09 दिसंबर 2025:...

More Articles Like This