शोकाकुल परिवारों के बीच संवेदना प्रकट करने किकिरदा पहुंची सांसद कमलेश जांगड़े…

करन अजगल्ले 9399403417

सक्ती। विगत दिवस 5 जुलाई को सक्ती जिले के अंतिम छोर में बसे ग्राम किकिरदा के कुंए में जहरीले गैस के कारण हुए पांच लोगो की मृत्यु हुई थी इस शोक की घड़ी में उन तीन अलग अलग परिवारों को संतावना प्रकट करने सहित उनके दुख में शामिल होने के लिए आज 10 जुलाई को जांजगीर चांपा लोकसभा क्षेत्र के नव निर्वाचित सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े उनके परिजनों से मिलने पहुंची जहा उन्होंने नम आंखों के साथ मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित किया तो वही परिवार वालो को कहा की हम इस दुख की घड़ी में हमेशा परिवार वालो के साथ खड़े है और शासन प्रशासन से जो भी हो सके अधिक से अधिक मदद पहुंचाने की बात कही है। इस दुखद घड़ी में सांसद श्रीमती जांगड़े जी के साथ गोपी सिंह ठाकुर, नीलकंठ सोनी, नरसिंह साहू, रितेश साहू, ओम प्रकाश तिवारी, अमर जांगड़े सहित स्थानीय जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

