Thursday, August 28, 2025

एक पेड़ माँ के नाम अभियान में शासकीय प्राथमिक शाला बुटीपारा में किया गया पौध – रो

Must Read

*एक पेड़ माँ के नाम अभियान में शासकीय प्राथमिक शाला बुटीपारा में किया गया पौध – रोपड़*
——————————
सारंगढ़ । सारंगढ़ विकासखण्ड अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला बुटीपारा में पदस्थ नवाचारी ,सक्रिय एवम ऊर्जावान प्रधान पाठक प्रियंका गोस्वामी के बेहतरीन नेतृत्व निर्देशन में अपने विद्यालय में एक पेड़ माँ के नाम अभियान का शुभारंभ किया गया, शिक्षिका प्रियंका गोस्वामी ने विद्यार्थियों एवम स्थानीय जनसमुदाय को अभिप्रेरित करने हेतु अपनी माँ श्रीमती कुन्ती गोस्वामी के सम्मान में पौधरोपड़ किया ,विद्यालय में विद्यार्थियों द्वारा दस आम के पौधे,दो अमरूद के पौधे,एक मोंगरा का पौधा रोपण किया ,प्रियंका कहतीं हैं कि एक माह के अंदर ही देश भर में करोड़ों पौधे लगाए गए हैं और यह अभियान 140 करोड़ पेड़ लगाने के लक्ष्य की ओर आगे बढ़ रहा है। हर भारतवासी अपूर्व उत्साह के साथ इस अभियान में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए आतुर है।इसी कदम में शासकीय प्राथमिक शाला बुटीपारा अपनी सहभागिता देकर इस पुनीत कार्य का हिस्सा बन रहा है, पर्यावरण की सुरक्षा और समृद्धि के लिए समर्पित इस अभियान से शिक्षकों ,विद्यार्थियों एवम स्थानीय समुदाय में जोश एवम उत्साह देखा जा रहा है,
अभियान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए प्रियंका गोस्वामी द्वारा बताया गया कि प्रत्येक विद्यार्थी को ,प्रत्येक देशवासी अपनी मां के प्रति सम्मान स्वरूप कम से कम एक पौधा अवश्य लगाने की मार्मिक अपील की । इस अवसर पर श्रीमती रेखा यादव सहायक शिक्षक एल.बी ,रथ बाई देवांगन,प्रभा मांझी,हेममति सिदार ,सभी विद्यार्थियों की उपस्थिति रही ।

Latest News

छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन की जिला स्तरीय बैठक संपन्न

*▪️छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन की जिला स्तरीय बैठक संपन्न।* *▪️अमित साहू को जिला प्रभारी प्रचार प्रसार प्रकोष्ठ नियुक्त किया गया।*   खरसिया...

More Articles Like This